Jaunpur Live :अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने मांगों को लेकर मनाया काला दिवस



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर जिले भर के पेंशन विहीन कर्मचारियों व शिक्षकों ने अपने कार्यालय पर हाथों में काली पट्टी बांधकर एनपीएस के काले कानून का कड़ा विरोध जताया। इस मौके पर उपस्थित जिले भर के शिक्षक, सफाई कर्मचारी, लेखपाल सहित अन्य कर्मचारियों ने विरोध करते हुये पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग किया। साथ ही कहा कि केन्द्र
सरकार की नौकरियों में 1 जनवरी 2004 से पुरानी पेंशन व्यवस्था समाप्त कर इसकी जगह न्यू पेंशन स्कीम लागू की गयी जो पूर्णता शेयर मार्केट पर आधारित है। जिला महामंत्री संदीप चौधरी ने बताया कि युवा अब जाग गया है। अब केवल पुरानी पेंशन ही स्वीकार है। इसी क्रम में अखिलेश यादव ने बताया कि इसमें हमारा बुढ़ापा खतरे में रहेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु ने बताया कि विधायक व सांसद पेंशन ले रहे हैं तो शिक्षक व कर्मचारी को सेवाकाल के बदले अंत में ठोकर खाने के लिये क्यों छोड़ दिया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता रत्ती लाल निषाद व संचालन इन्दू प्रकाश यादव ने किया। इस अवसर पर जिला संयोजक चन्दन सिंह, संदीप यादव, टीएन यादव, डा. कृपानिधि, राजपत पाल, प्रेमचन्द्र, शान्त सिंह, रिजवान उल हसन, रोहित सिंह, लालचन्द्र चौरसिया, लक्ष्मण पाठक, विनय वर्मा, अजय मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534