Jaunpur Live :महामहिम राज्यपाल से कुलपति को हटाने की मांग



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिला
महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमण्डल जिलाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह एवं जिलमंत्री तेरस यादव के नेतृत्व में डीएम से मिलकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपकर प्रो. राजाराम यादव कुलपति वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय को तत्काल हटाने की मांग की।
संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि कुलपति का बयान आज के सभ्य समाज के लिए घातक है जो आपसे झगड़ा करें उसका मर्डर कर दो न केवल अशोभनीय है वरन असभ्य भी है। प्रांतीय मंत्री डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि प्रो. राजाराम यादव का शैक्षिक समाज का प्रतिनिधित्व करना न केवल शर्मनाक है बल्कि शिक्षक समुदाय को शर्मिन्दा करने वाला भी है। प्रतिनिधिमण्डल में पूर्व मण्डलीय मंत्री डा. प्रमोद श्रीवास्तव, दिलीप सिंह, सुनील सिंह, अतुल सिंह सहित शिक्षक नेता उपस्थित रहे। डीएम ने ज्ञापन को राज्यपाल को प्रेषित करने का आश्रवासन दिया।




और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534