Jaunpur Live :कलह से उबकर विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
दरवाजा तोड़कर फंदे पर झूल रही विवाहिता को उतारा नीचे
सुरेरी, जौनपुर। नेवढि़या थाना क्षेत्र के तड़क्कापुर गांव निवासी 32 वर्षीय साधना पत्नी पिंटू तिवारी पारिवारिक कलह से उबकर घर में लगे पंखे में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पिंटू रोजी रोटी के सिलसिले में मुंबई में ही रहकर नौकरी करता हैं। रोज की भांति उसकी पत्नी 32 वर्षीय साधना सोमवार की शाम को परिजनों को खाना खिलाकर अपने कमरे में डेढ़ साल के पुत्र बाबुल को लेकर सोने चली गई। वहीं मंगलवार की सुबह जब विवाहिता ने दरवाजा नहीं खोला और अंदर से बच्चे की रोने की आवाज बाहर आने लगी तो घर पर मौजूद विवाहिता के ससुर बाबूराम पांडेय ने मामले की जानकारी पड़ोसी को दी। सूचना पर जैसे ही पड़ोसी ससुर बाबूराम पांडे के साथ खिड़की से झांक घर में देखा तो अंदर विवाहिता पंखे में साड़ी के सहारे झूल रही थी। वहीं ससुर ने घटना की सूचना मायके पक्ष सहित नेवढि़या पुलिस को दी। मौके पर पहुंची नेवढि़या पुलिस व मायके पक्ष के लोगों ने दरवाजे को तोड़कर शव को पंखे से नीचे उतारा। वहीं पिंटू की शादी नव वर्ष पूर्व आजमगढ़ जिले के बरदह थाना अंतर्गत तम्बरपुर ढेकमा गांव निवासी रविंद्र नाथ के पुत्री साधना के साथ हुई थी। खबर लिखे जाने तक मायके पक्ष के लोगों द्वारा थाने पर कोई भी तहरीर नहीं दी गई। वहीं मृतक विवाहिता को दो बच्चे 5 साल की एक पुत्री पारो व डेढ़ वर्ष का एक लड़का बाउल हैं। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नेवढि़या वंश बहादुर सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचकर मायके पक्ष की उपस्थिति में दरवाजे को तोड़कर शव को बाहर निकाला गया व पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं देर शाम तक मायके पक्ष के लोगों द्वारा कोई भी तहरीर नहीं मिली है अगर तहरीर मिलेगी तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।




और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534