Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
थानागद्दी, जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के वीरभानपुर रामगढ़ स्थित बीबीएम इंग्लिश एकेडमी स्कूल परिसर में खड़ी बस में अज्ञात कारणों से लगी आग को बुझाने में दो झुलस गये। स्कूल बंद होने से बड़ा हादसा होते होते बचा।
गौरतलब हो कि मंगलवार को दोपहर साढ़े 12 बजे बीबीएम इंग्लिश एकेडमी परिसर में खड़ी स्कूल बस में अचानक आग लग गयी। आग की लपटों से विद्यालय परिसर में भी आग लग गयी। बस के पास खड़ी मैजिक भी जलने लगी। पड़ोसियों ने आग की लपटें देख शोर मचाया। ग्रामीणों के प्रयास से घंटों बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने में पड़ोसी अजमत अली और रवि प्रकाश पांडेय झुलस गये। झुलसे लोंगो का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। प्रबन्धक मालती मिश्रा एवं संचालक काली प्रकाश ने बताया कि नए वर्ष पर विद्यालय बंद किया गया था। कैसे व किन कारणों से आग लगी बता नहीं सकते। बहरहाल इस अग्नि घटना में एक बस एक मैजिक जल गई और एक कमरे की दीवाल व छत फट गई है।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
थानागद्दी, जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के वीरभानपुर रामगढ़ स्थित बीबीएम इंग्लिश एकेडमी स्कूल परिसर में खड़ी बस में अज्ञात कारणों से लगी आग को बुझाने में दो झुलस गये। स्कूल बंद होने से बड़ा हादसा होते होते बचा।
गौरतलब हो कि मंगलवार को दोपहर साढ़े 12 बजे बीबीएम इंग्लिश एकेडमी परिसर में खड़ी स्कूल बस में अचानक आग लग गयी। आग की लपटों से विद्यालय परिसर में भी आग लग गयी। बस के पास खड़ी मैजिक भी जलने लगी। पड़ोसियों ने आग की लपटें देख शोर मचाया। ग्रामीणों के प्रयास से घंटों बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने में पड़ोसी अजमत अली और रवि प्रकाश पांडेय झुलस गये। झुलसे लोंगो का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। प्रबन्धक मालती मिश्रा एवं संचालक काली प्रकाश ने बताया कि नए वर्ष पर विद्यालय बंद किया गया था। कैसे व किन कारणों से आग लगी बता नहीं सकते। बहरहाल इस अग्नि घटना में एक बस एक मैजिक जल गई और एक कमरे की दीवाल व छत फट गई है।
Tags
Jaunpur
