Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय बाजार में खरीदारी करने आयी कपसियां गांव की एक वृद्ध महिला बुधवार को ठगबाजों के झांसे में आकर कान में पहनी सोने की झाली गवां बैठी। ठगबाज उसे नकली सोने का बिस्किट थमा लाखों की कीमत का सपना दिखाकर उसकी झाली लेकर चंपत हो गये। वृद्धा के घर पहुंचने पर जब उसे पता चला कि बिस्किट नकली है, तो वह सिर धुन कर रह गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।
गांव निवासी बीडीसी सदस्य प्रदीप यादव की दादी सरजू देई (61) बाजार से खरीदारी कर पैदल ही वापस घर जा रही थी। पट्टीनरेंद्रपुर मार्ग पर दो युवक मिले। दोनों उसके साथ पैदल कुछ दूर तक चलते रहे। दोनों वृद्धा को सुनाकर आपस में सोने के बिस्किट को लेकर झगड़ रहे थे। दोनों आपस में दो लाख तीन लाख की बोलिया लगा रहे थे। तभी एक ने सरयू देई से बताया कि दादी हमें यह सोने का बिस्किट रास्ते में मिला है। वह इसे मात्र एक लाख में खरीदना चाहता है जबकि इसकी कीमत दो लाख से अधिक है। मैं इसे नहीं देना चाहता। चाहो तो आप ही ले लो। इसके बदले में अपनी झाली ही मुझे दे दो। फायदा समझ वृद्धा ने झाली के बदले बिस्किट ले लिया। फिर वह गांव चली आयी। घर पहुंच इसकी जानकारी उन्होंने अपनी बहुओं को दिया। जब बिस्किट की परख की गई तो वह पीतल का निकला। ठगी की जानकारी होते ही वृद्धा सिर धुनकर पछताने लगी। गांव के कई युवक बाजार में ठगबाजों को खोजते रह गये लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका।
Tags
Jaunpur