Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
हरी झण्डी दिखाकर एसडीएम ने स्वच्छता रैली को किया रवाना
केराकत, जौनपुर। एसडीएम केराकत चंद्रेश कुमार सिंह ने स्वच्छता जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखा कर अपने कार्यालय से रवाना किया। जी आर इंटरनेशनल स्कूल परमानंदपुर के सैकड़ों बच्चों ने नगर व
क्षेत्रवासियों को स्वच्छता रखने व स्वच्छ भारत बनाने के लिये हाथों में तख्ती पर लिखे सलोगन को लेकर भ्रमण करते हुए जागरुक किया। तख्ती पर सलोगन लिखा था कि मेरा एक ही नारा है, स्वच्छ भारत हमारा है। हम सबका सपना है, स्वच्छ भारत अपना है। सुखी रोटी खायेंगे, स्वच्छ भारत बनायेंगे। धरती माता करे पुकार, पेड़ लगाकर करो श्रृंगार, हम सबने ठाना है, भारत स्वच्छ बनाना है। साथ-साथ स्कूली बच्चें लिखे सलोगन का नारा भी लगाते हुए भ्रमण कर रह थेे। रैली को सफल बनाने के लिये जी आर इंटरनेशनल स्कूल परमानंदपुर के डायरेक्टर संजय यादव, प्रिंसिपल दिलीप गुप्ता, राजनाथ पाल, वैशाली सिंह, गोपाल सिंह, अजीत, प्रियंका, शिवम रोली, प्रदीप, शशिबाला, प्रमोद, संदीप आदि रैली के साथ मौजूद रहे।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
हरी झण्डी दिखाकर एसडीएम ने स्वच्छता रैली को किया रवाना
केराकत, जौनपुर। एसडीएम केराकत चंद्रेश कुमार सिंह ने स्वच्छता जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखा कर अपने कार्यालय से रवाना किया। जी आर इंटरनेशनल स्कूल परमानंदपुर के सैकड़ों बच्चों ने नगर व
क्षेत्रवासियों को स्वच्छता रखने व स्वच्छ भारत बनाने के लिये हाथों में तख्ती पर लिखे सलोगन को लेकर भ्रमण करते हुए जागरुक किया। तख्ती पर सलोगन लिखा था कि मेरा एक ही नारा है, स्वच्छ भारत हमारा है। हम सबका सपना है, स्वच्छ भारत अपना है। सुखी रोटी खायेंगे, स्वच्छ भारत बनायेंगे। धरती माता करे पुकार, पेड़ लगाकर करो श्रृंगार, हम सबने ठाना है, भारत स्वच्छ बनाना है। साथ-साथ स्कूली बच्चें लिखे सलोगन का नारा भी लगाते हुए भ्रमण कर रह थेे। रैली को सफल बनाने के लिये जी आर इंटरनेशनल स्कूल परमानंदपुर के डायरेक्टर संजय यादव, प्रिंसिपल दिलीप गुप्ता, राजनाथ पाल, वैशाली सिंह, गोपाल सिंह, अजीत, प्रियंका, शिवम रोली, प्रदीप, शशिबाला, प्रमोद, संदीप आदि रैली के साथ मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur