Jaunpur Live :ट्रेन से गिरकर वृद्ध की मौत, घर में मचा कोहराम



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। चलती ट्रेन से उतरते समय एक वृद्ध की गिर जाने से मौत हो गयी जो दिमाग से विक्षिप्त भी थे। मृतक के पौत्र के आवेदन पर कोतवाली पुलिस कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चंदवक थाना अंतर्गत ग्राम कुसुमी लमहिया बस्ती निवासी राम चंदर (70) का शव क्षेत्र के ग्राम औरी रेलवे क्रासिंग के पास पूरब तरफ मिला। बुधवार की सुबह में औरी ग्राम निवासी शौच के लिए जा रहे थे कि तभी वृद्ध के शव को देखकर शोर मचाया शोर सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गये और शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
सूचना पर पहुंचे मृतक का पोता रमन कुमार ने बताया कि कुछ दिनों से दिमाग से विक्षिप्त चल रहे थे और आये दिन कहीं चले जाते थे मगर शाम तक घर वापस जा जाते थे। दो दिन पहले सुबह में घर से खा-पीकर निकले थे। शाम को घर वापस न आने पर काफी खोजबीन किया गया मगर नहीं मिले। मृतक के पोते रमन कुमार के आवेदन पर पुलिस ने पंचायत नामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534