Jaunpur Live :नये वर्ष की बधाई लोकसभा में विजय दिलाकर देनी होगीः पारसनाथ यादव



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। समाजवादी पार्टी की मल्हनी विधानसभा की मासिक बैठक आजाद हिन्द इण्टर कालेज बाबूपुर में  हुई जहां क्षेत्रीय विधायक पारसनाथ यादव ने कहा कि नव वर्ष की असली बधाई आपको लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को विजय दिलाकर देनी होगी, क्योंकि हम समाजवादियों के लिये 2017 खराब एवं 2018 खट्टा-मीठा रहा। 2018 में अन्य राज्यों में समाजवादी पार्टी का विस्तार हुआ लेकिन असली लड़ाई 2019 है जिसमें हम सभी को अभी से लग जाने की जरुरत है। उन्होंने 7 से 20 जनवरी तक चलने वाले समाजवादी
विकास एवं विजन यात्रा को सफल बनाने के लिये विधानसभा को 10 भागों में बांटकर लगभग सभी गांव तक समाजवादी विकास की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की समीक्षा भी किया। इसी क्रम में सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने सपा कार्यकर्ताओं को सैनिक की उपमा दिया। साथ ही कहा कि जिस प्रकार देश पर खतरा आने पर सैनिकों की छुट्टियां रद्द कर दिया जाता है, उसी प्रकार आज देश के लोकतंत्र और संविधान पर खतरा है। आप सभी अपनी छुट्टी लोकसभा चुनाव तक रद्द समझिये और समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर चलने वाली विकास यात्रा को सफल बनायें। इस अवसर पर सोचन राम विश्वकर्मा, विनय यादव, आरबी यादव, धर्मराज, दिवाकर यादव, संघर्ष यादव, लालता, निजामुद्दीन, दिलीप सरोज, वेद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता रामधारी पाल एवं संचालन महासचिव रामयश यादव ने किया।




Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534