Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
माता हीरावती की स्मृति में 501 जरूरतमंदों को दिया कम्बल
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के युवा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं मड़ियाहूं विस के पूर्व सपा प्रत्याशी लकी यादव ने हमेशा की तरह इस बार भी नव वर्ष पर श्रीराम पीजी कालेज आदमपुर के प्रांगण में 501 गरीबों व बेसहारों को कम्बल दिया। बताते चलें कि मल्हनी के विधायक पारसनाथ यादव की धर्मपत्नी जो बरसठी की प्रमुख रही हैं, हमेशां नव वर्ष पर गरीबों की मदद मे कम्बल देने का कार्य करती थीं। बीते 2 वर्ष पहले 20
दिसम्बर को उनका निधन हो गया जिसके बाद गरीबों की मदद के लिये उनके ज्येष्ठ पुत्र लकी यादव ने वीणा उठाया। श्री यादव बीते 20 दिसम्बर को माता हीरावती देवी की पुण्यतिथि पर गरीबों को कम्बल देना चाहते थे लेकिन उस दिन सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के कार्यक्रम में विलम्ब से आने पर यह कार्यक्रम अधूरा रह गया था। उसी को लेकर यह कार्यक्रम हुआ जहां मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक पारसनाथ यादव जो लकी यादव के पिता हैं, रहे। उन्होंने कहा कि समाजसेवा ही मेरा और मेरे परिवार का लक्ष्य है। समाजवादी पार्टी हमेशा वंचितों की मदद में आगे खड़ी रहती है। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक लकी यादव सहित उनकी पूरी टीम के इस कार्य की सराहना किया। साथ ही कहा कि समाजवादी विचारधारा निचले तबके की मदद से ही मजबूत होगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
माता हीरावती की स्मृति में 501 जरूरतमंदों को दिया कम्बल
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के युवा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं मड़ियाहूं विस के पूर्व सपा प्रत्याशी लकी यादव ने हमेशा की तरह इस बार भी नव वर्ष पर श्रीराम पीजी कालेज आदमपुर के प्रांगण में 501 गरीबों व बेसहारों को कम्बल दिया। बताते चलें कि मल्हनी के विधायक पारसनाथ यादव की धर्मपत्नी जो बरसठी की प्रमुख रही हैं, हमेशां नव वर्ष पर गरीबों की मदद मे कम्बल देने का कार्य करती थीं। बीते 2 वर्ष पहले 20
दिसम्बर को उनका निधन हो गया जिसके बाद गरीबों की मदद के लिये उनके ज्येष्ठ पुत्र लकी यादव ने वीणा उठाया। श्री यादव बीते 20 दिसम्बर को माता हीरावती देवी की पुण्यतिथि पर गरीबों को कम्बल देना चाहते थे लेकिन उस दिन सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के कार्यक्रम में विलम्ब से आने पर यह कार्यक्रम अधूरा रह गया था। उसी को लेकर यह कार्यक्रम हुआ जहां मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक पारसनाथ यादव जो लकी यादव के पिता हैं, रहे। उन्होंने कहा कि समाजसेवा ही मेरा और मेरे परिवार का लक्ष्य है। समाजवादी पार्टी हमेशा वंचितों की मदद में आगे खड़ी रहती है। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक लकी यादव सहित उनकी पूरी टीम के इस कार्य की सराहना किया। साथ ही कहा कि समाजवादी विचारधारा निचले तबके की मदद से ही मजबूत होगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur