Jaunpur Live :समाजवादी न्याय बीपी मण्डल पदयात्रा का हुआ जोरदार स्वागत



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। समाजवादी पार्टी का समाजवादी न्याय बीपी मण्डल पदयात्रा निरन्तर जारी है। इसी क्रम में बुधवार को नगर के मोहम्मद हसन डिग्री कालेज से शुरू यात्रा कोतवाली चौराहा, अटाला मस्जिद होते हुये सिपाह पहुंचा जहां युवा नेता मुकेश यादव, अबूशाद, आरिफ अंसारी के नेतृत्व में यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया गया।
इसके बाद यात्रा पचहटियां होते हुये केशवपुर से पहले प्रसाद इन्स्टीट्यूट पहुंचा जहां अनिल यादव प्रधान, आनन्द यादव के नेतृत्व में स्वागत किया गया। वहीं केशवपुर में छात्र नेता प्रीतम यादव के नेतृत्व में स्वागत किया गया। यात्रा का नेतृत्व कर रहे अजीत विधायक एव अविनाश विद्यार्थी ने संयुक्त रूप से कहा कि आज की तानाशाही सरकार गरीब, पिछड़े व दलित के साथ अत्याचार कर रही है। भारत के संविधान को खतरा है। हम
 लोग समाज के पिछड़े व दलित को उनका हक-अधिकार के लिये निकले हैं। हमारी मांग है कि ‘जिसकी जितनी
हिस्सेदारी-उतनी उसकी भागेदारी’। यात्रा में शामिल जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव, पूर्व सांसद तूफानी सरोज, पूर्व मंत्री डा. केपी यादव, डा. अवधनाथ पाल, जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह, श्याम बाहादुर पाल, जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, राजन यादव, पूनम मौर्या सहित तमाम वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर डा. संग्राम यादव, डा. लक्ष्मीकान्त यादव, आशीष, मुलायम, आशीष सेठ, संदीप चौधरी, विनोद प्रधान, बडे़ लाल प्रधान, कन्हैया मौर्या, तारा त्रिपाठी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। यात्रा जौनपुर सीमा के गौराबादशाहपुर होते हुये आजमगढ़ के लिये रवाना हो गयी।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534