Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
तीन दिन चले सर्वे के दौरान टीम को नहीं मिली कोई खामी
सर्वे टीम ने ग्राम प्रधान के कार्यों को सराहा
सुरेरी, जौनपुर। विकासखंड रामपुर के ग्राम सभा पट्टी जियाराय गांव में स्वच्छता की सर्वे करने पहुंची भारत सरकार की दिल्ली से नार्स टीम आयी। तीन दिनों तक चले सर्वे के दौरान ग्राम सभा के प्रत्येक गांवों में टीम ने घूमकर स्वच्छता की जानकारी ली। वहीं सर्वे के दौरान ग्राम सभा में आवंटित सभी शौचालयों में से 15 लाभार्थियों के शौचालय को चिन्हित कर उनका भी प्रमुखता से स्वच्छता का सर्वे किया गया। जहां सर्वे के दौरान सभी शौचालय पूर्ण व संचालित मिले। वहीं सर्वे टीम ने ग्रामसभा के प्रत्येक सार्वजनिक स्थान प्राथमिक विद्यालय, चौराहों, व तालाबों पर पहुंचकर स्वच्छता को लेकर सर्वे किया लेकिन उसके बावजूद भी सर्वे टीम को कहीं कोई खामी नहीं मिली। वहीं प्रधान पुत्र ललित सिंह ने बताया कि लाभार्थियों को आवंटित शौचालयों को प्राथमिकता के तौर पर बनवाया जा रहा है। कुछ लाभार्थियों के कार्य अभी भी चल रहे है। जल्द ही लक्ष्य के अनुसार सभी शौचालयों को पूर्ण करा दिया जाएगा। वहीं ग्राम प्रधान कलावती सिंह ने ग्राम सभा के कुछ व्यक्तियों पर सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए यह बताया कि अगर लोग सरकारी काम में बाधक ना बनकर ग्राम सभा के विकास कार्यों में सहयोग करेगें तो और तेजी से विकास कार्य किया जाएगा। इस संदर्भ में विकास खंड अधिकारी रामपुर राजीव सिंह ने बताया कि दिल्ली से आई सर्वे टीम ने तीन दिनो तक पट्टीजियाराय ग्राम सभा में स्वच्छता को लेकर सर्वे किया।
Tags
Jaunpur
