Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। स्थानीय बाजार के चौराहे पर शुक्रवार दोपहर पुलिस पिकेट के पास खड़ी बोलेरो को हौसला बुलंद चोरों ने पुलिस के सामने से ही बोलेरो चुरा ले गये। बोलेरो चोरी की घटना को बताने पर ड¬ूटी पर तैनात पुलिसकर्मी बोलेरो का पता लगाने के स्थान पर भुक्तभोगी को ही डांटने लगे और झूठ बोलने का आरोप लगाये। बोलेरो में एक लाख 13 हजार रुपये कैश था। भुक्तभोगी ने सूचना थानाध्यक्ष को थाने में दी तो पुलिस सक्रिय हुई।
केराकत कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर भीतरी गांव निवासी नीरज यादव पुत्र राधेश्याम बेहड़ा से बीसी से 1.13 लाख रुपये निकाल कर बोलेरो यूपी 62 बीजे 9790 से अपने मित्र राकेश व मनीष के साथ जूता खरीदने के लिए चंदवक बाजार आए। रुपया गाड़ी में ही रखकर बोलेरो चौराहा स्थित पुलिस पिकेट के सामने खड़ी कर अंदर बाजार में जूता खरीदने चले गये। आधा घंटे बाद जब वापस आए तो बोलेरो नदारत देख उनके होश उड़ गए। इसकी सूचना पिकेट पर तैनात सिपाहियों को दी तो गाड़ी खोजने के बजाय उल्टे भुक्तभोगी को ही सिपाही डांटने लगे और झूठ बोलने का आरोप लगाने लगे। परेशान युवकों ने 100 नंबर डायल किया लेकिन नहीं लगा तो थाने में जाकर एसओ को बताया तब जाकर पुलिस सक्रिय हुई। समाचार लिखे जाने तक बोलेरो का पता नहीं चल सका।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। स्थानीय बाजार के चौराहे पर शुक्रवार दोपहर पुलिस पिकेट के पास खड़ी बोलेरो को हौसला बुलंद चोरों ने पुलिस के सामने से ही बोलेरो चुरा ले गये। बोलेरो चोरी की घटना को बताने पर ड¬ूटी पर तैनात पुलिसकर्मी बोलेरो का पता लगाने के स्थान पर भुक्तभोगी को ही डांटने लगे और झूठ बोलने का आरोप लगाये। बोलेरो में एक लाख 13 हजार रुपये कैश था। भुक्तभोगी ने सूचना थानाध्यक्ष को थाने में दी तो पुलिस सक्रिय हुई।
केराकत कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर भीतरी गांव निवासी नीरज यादव पुत्र राधेश्याम बेहड़ा से बीसी से 1.13 लाख रुपये निकाल कर बोलेरो यूपी 62 बीजे 9790 से अपने मित्र राकेश व मनीष के साथ जूता खरीदने के लिए चंदवक बाजार आए। रुपया गाड़ी में ही रखकर बोलेरो चौराहा स्थित पुलिस पिकेट के सामने खड़ी कर अंदर बाजार में जूता खरीदने चले गये। आधा घंटे बाद जब वापस आए तो बोलेरो नदारत देख उनके होश उड़ गए। इसकी सूचना पिकेट पर तैनात सिपाहियों को दी तो गाड़ी खोजने के बजाय उल्टे भुक्तभोगी को ही सिपाही डांटने लगे और झूठ बोलने का आरोप लगाने लगे। परेशान युवकों ने 100 नंबर डायल किया लेकिन नहीं लगा तो थाने में जाकर एसओ को बताया तब जाकर पुलिस सक्रिय हुई। समाचार लिखे जाने तक बोलेरो का पता नहीं चल सका।
Tags
Jaunpur