Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना व अधिशासी अधिकारी डॉ. संजय सरोज द्वारा नगर के वार्ड महतवाना, कजियाना काजीकोट, मिर्दहा, गोलाबाजार के वार्डों में 30- 30 कम्बल गरीब असहाय मजदूरों को वितरित किया गया। नगरपंचायत अध्यक्ष ने बताया कि छह सौ कम्बल नगरी क्षेत्र में गरीबों को
बांटने के लिए आए हुए थे जिसमें शेष बचे कम्बलों को 11 वार्ड के सभासदों को दे दिया गया है। वह अपने-अपने वार्ड में कम्बल वितरित करेंगे। इस अवसर पर अमरनाथ लिपिक, गुड्डू चौरसिया, कमाल फारुकी, वैस फारुकी, सभासद फहीम खान, रत्नेश विश्वकर्मा, इजहार गुड्डू, राहुल मोदनवाल, मोहनलाल चौरसिया, शीतला चौरसिया, कपिल राइन, अनवार खान, अकील खान, गणेश प्रजापति आदि रहे।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना व अधिशासी अधिकारी डॉ. संजय सरोज द्वारा नगर के वार्ड महतवाना, कजियाना काजीकोट, मिर्दहा, गोलाबाजार के वार्डों में 30- 30 कम्बल गरीब असहाय मजदूरों को वितरित किया गया। नगरपंचायत अध्यक्ष ने बताया कि छह सौ कम्बल नगरी क्षेत्र में गरीबों को
बांटने के लिए आए हुए थे जिसमें शेष बचे कम्बलों को 11 वार्ड के सभासदों को दे दिया गया है। वह अपने-अपने वार्ड में कम्बल वितरित करेंगे। इस अवसर पर अमरनाथ लिपिक, गुड्डू चौरसिया, कमाल फारुकी, वैस फारुकी, सभासद फहीम खान, रत्नेश विश्वकर्मा, इजहार गुड्डू, राहुल मोदनवाल, मोहनलाल चौरसिया, शीतला चौरसिया, कपिल राइन, अनवार खान, अकील खान, गणेश प्रजापति आदि रहे।
Tags
Jaunpur