Jaunpur Live :आम आदमी की समस्याओं को लेकर सजग रहती है सपा : श्रवण जायसवाल



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सामाजिक न्याय यात्रा को लेकर चौथे दिन भ्रमण पर निकले सपा कार्यकर्ता
जौनपुर। समाजवादी पार्टी केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार आयोजित समाजवादी विकास विजन व सामाजिक न्याय यात्रा के चौथे दिन पूर्व प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य श्रवण जायसवाल की अगुवाई में ओलंदगंज वार्ड के शिव गोपाल घाट पर गोष्ठी चौपाल लगाकर लोगों को इस कार्यक्रम के मूल विषय से अवगत कराते हुये यात्रा जोगियापुर मोहल्ले के निषाद बस्ती, धरकार बस्ती व सोनकर बस्ती में भ्रमण किया।
इस मौके पर श्रवण जायसवाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही एक ऐसा दल है जो आम आदमी की समस्याओं
लेकर हमेशा सजग रहा है चाहे व विकास की बात हो अथवा रोजगार व शिक्षा के अधिकार की या बाबा साहब के उन सपनों की जो उन्होंने गैर बराबरी को खत्म करने का देखा था। संचालन सभासद कृष्ण कुमार यादव व छात्रनेता पुष्कर निषाद ने किया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष डा. शमीम अहमद, मनोज मौर्य, प्रदीप श्रीवास्तव, इरफान मंसूरी, प्रदीप निषाद, लक्ष्मण बेनवंशी, भैयालाल बेनवंशी, सोनू बेनवंशी, विक्रम सोनकर, राहुल सोनकर, धनंजय बेनवंशी, रवि गौतम, मोहन गौड़, रविन्द्र प्रजापति, प्रताप निषाद, किरोधन विश्वकर्मा, राजू भारतीय, मन्ने निषाद, साबू प्रजापति, संजय निषाद, विक्रम निषाद, गुलाब सोनकर, आकाश सोनकर, खालीद, प्रशांत यादव, रोहित यादव, लालू यादव, राजू यादव, प्यारे लाल सोनकर सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534