Jaunpur Live :शिक्षकों की कार्यशैली से आक्रोशित अभिभावकों ने विद्यालय में जड़ा ताला



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर (सं.) 7 जनवरी। स्थानीय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कम्मरपुर में तैनात शिक्षकों के समय से विद्यालय न पहुंचने पर खिन्न क्षेत्रीय लोगों ने विद्यालय में ताला जड़ दिया। सूचना पर पहुंचे खण्ड शिक्षाधिकारी ने विद्यालय में तैनात चारों शिक्षकों को अनुपस्थित करते हुये पठन-पाठन शुरू कराया।
जानकारी केअनुसार उक्त स्कूल में तैनात सभी शिक्षकों को समय से विद्यालय न आने पर नाराज भाजपा नेता प्रदीप सिंह के साथ ग्रामवासियों ने विद्यालय में ताला लगा दिया। इतना ही नहीं, शिक्षकों की इस लापरवाही की शिकायत खण्ड शिक्षा अधिकारी से कराया। को फोन से अवगत कराया।
इस पर पहुंचे खण्ड शिक्षा अधिकारी राज नारायण पाठक विद्यालय पर पहुंचकर ताला खुलवाये और बिलम्ब से पहुंचे प्रधानाध्यापक सुधीर सिंह, सहायक अध्यापक अरूण सिंह, तारेश व सिंह व शिक्षामित्र अरूण सिंह, पुष्पा सिंह को अनुपस्थित करते हुये पठन-पाठन शुरू करवाया। साथ ही उन्होंने बताया कि सभी अध्यापकों को अनुपस्थित करते हुये प्रकरण में स्पष्टीकरण मांगा गया है।




Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534