Jaunpur Live :एसडीएम ने दर्जनों गरीबों को ओढ़ाया कम्बल



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। उपजिलाधिकारी जेएन सचान सोमवार को सरैय्या गांव में शाम को भ्रमण पर निकले। इस दौरान कुछ ऐसे लोग दिखे जिनके पास ठंड से निजात पाने के लिए कोई ऊनी वस्त्र नहीं था। जैसे-जैसे करके वह अपना जीवन यापन कर रहे थे। उन्हें देखते ही एसडीएम ने वाहन रोककर उन्हें अपने हाथों से कम्बल ओढ़ाया। गांव में भ्रमण कर एसडीएम ने कई लोगों को कम्बल दिया और उनका कुशलक्षेम पूछा। साथ ही हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि सरकार आपके लोगों के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चला रही है। आप लोगों तक इसका अधिक से अधिक लाभ मिलें हम लोग प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि गरीबी की सेवा करना पुनीत कार्य है। इस मौके पर कानूनगो, लेखपाल प्रमोद सहित कई लोग मौजूद रहे।




Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534