Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
चकमार्ग पर कब्जा न हटवाने पर लेखपाल का वेतन रोकने का निर्देश
पैमाइस व पुराने लम्बित मुकदमों को निस्तारण में तेजी लाने का दिया निर्देश
जनता की भी समस्याओं का किया निस्तारण
मछलीशहर, जौनपुर। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने अपरान्ह तहसील का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में रामनगर के लेखपाल का वेतन रोकने का निर्देश दिया। पैमाइस सहित पुरानी लम्बित पत्रावलियों को तत्काल निस्तारण का निर्देश दिया। जनता की समस्याओं को भी सुना।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अधूरे तहसील भवन को जल्द पूर्ण कराने के लिये राजस्व परिषद को सीआरओ के माध्यम से पत्र भेजने का निर्देश दिया। धारा 24 पैमाइस के मुकदमें में पत्थर गड्डी की जानकारी ली तो 230 मुकदमें में 187 के निस्तारण व 33 लम्बित होने पर तत्काल सभी के निस्तारण का निर्देश दिया। लापरवाही पर राजस्व निरीक्षकों के विरुद्ध कर्रवाई का निर्देश भी दिया। धारा 24 सहित धारा 34, 33ए, 116, 67 की पुरानी पत्रवलियों की तत्काल निस्तारण के लिये एसडीएम, तहसीलदार को निर्देश दिया। मालिकान व कम्प्यूटर फीडिंग की भी जानकारी लिया। आय, जाति के 3864 व निवास के 479 प्रमाणपत्रों को तत्काल जारी करने का निर्देश दिया। पट्टा व मत्स्य पालन पट्टा पत्रावलियों के साथ राजस्व वसूली की जानकारी लिया। बड़े बकायेदारों के विरुद्ध कुर्की आदि की कार्रवाई करने व सिंचाई वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया। कोतवाली क्षेत्र के रामनगर (डेवढीया) ग्राम निवासी अजय कुमार पटेल ने शिकायत किया कि लेखपाल चकमार्ग से अतिक्रमण नहीं हटवा रहा है तो लेखपाल का वेतन रोकने का निर्देश दिया। कोतवाली में शस्त्रागार का निरीक्षण कर कानून व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी जेएन सचान, तहसीलदार कौशलेश मिश्रा, क्षेत्राधिकारी विजय सिंह, कोतवाल अनिल सिंह सहित सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
चकमार्ग पर कब्जा न हटवाने पर लेखपाल का वेतन रोकने का निर्देश
पैमाइस व पुराने लम्बित मुकदमों को निस्तारण में तेजी लाने का दिया निर्देश
जनता की भी समस्याओं का किया निस्तारण
मछलीशहर, जौनपुर। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने अपरान्ह तहसील का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में रामनगर के लेखपाल का वेतन रोकने का निर्देश दिया। पैमाइस सहित पुरानी लम्बित पत्रावलियों को तत्काल निस्तारण का निर्देश दिया। जनता की समस्याओं को भी सुना।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अधूरे तहसील भवन को जल्द पूर्ण कराने के लिये राजस्व परिषद को सीआरओ के माध्यम से पत्र भेजने का निर्देश दिया। धारा 24 पैमाइस के मुकदमें में पत्थर गड्डी की जानकारी ली तो 230 मुकदमें में 187 के निस्तारण व 33 लम्बित होने पर तत्काल सभी के निस्तारण का निर्देश दिया। लापरवाही पर राजस्व निरीक्षकों के विरुद्ध कर्रवाई का निर्देश भी दिया। धारा 24 सहित धारा 34, 33ए, 116, 67 की पुरानी पत्रवलियों की तत्काल निस्तारण के लिये एसडीएम, तहसीलदार को निर्देश दिया। मालिकान व कम्प्यूटर फीडिंग की भी जानकारी लिया। आय, जाति के 3864 व निवास के 479 प्रमाणपत्रों को तत्काल जारी करने का निर्देश दिया। पट्टा व मत्स्य पालन पट्टा पत्रावलियों के साथ राजस्व वसूली की जानकारी लिया। बड़े बकायेदारों के विरुद्ध कुर्की आदि की कार्रवाई करने व सिंचाई वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया। कोतवाली क्षेत्र के रामनगर (डेवढीया) ग्राम निवासी अजय कुमार पटेल ने शिकायत किया कि लेखपाल चकमार्ग से अतिक्रमण नहीं हटवा रहा है तो लेखपाल का वेतन रोकने का निर्देश दिया। कोतवाली में शस्त्रागार का निरीक्षण कर कानून व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी जेएन सचान, तहसीलदार कौशलेश मिश्रा, क्षेत्राधिकारी विजय सिंह, कोतवाल अनिल सिंह सहित सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Tags
Jaunpur