Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर के मौर्य नगर में दो बाइक में भिड़ंत हो गई जिसमें दो घायल हो गए। सभी का इलाज सीएचसी में किया गया।
प्रतापगढ़ सवंसा के करका गाँव निवासी गुलशन कुमारी (26) विश्व हिंदू परिषद एकल अभियान की सदस्य है। वह विश्व हिंदू परषद के एक कार्यक्रम में मछलीशहर नगर में अपने ससुर वंशीलाल के साथ बाइक से भाग लेने आई थी। वह देर सांय कार्यक्रम समाप्त होने के बाद बाइक से लौट रही थी। अभी वह नगर के मौर्य नगर के निकट पहुँची थी की पीछे से मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के रामदयालगंज पचोखर गांव निवासी जो शराब के नशे थे बाईक से जा रहा था उन्हें पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही गुलशन बाइक से छिटक कर दूर जा गिरी और ससुर चोटिल हो गये। अगल—बगल के लोग तुरंत मौके पर जमा हो गये वहां भीड़ लग गई। तब तक मछलीशहर तहसील से मुआयना कर डीएम अरविंद मल्लापा कोतवाली मुआयना करने जा रहे थे। वे उन्होंने भीड़ देख अपनी गाड़ी को रोक मौके पर पहुंच गये। काफिले के साथ चल रही एक गाड़ी से घायलों सीएचसी भेजने लगे। इसी दौरान एम्बुलेंस आ गई। जिसके बाद उन्हें घायलों को सीएचसी भिजवाया जहां शराब के नशे प्रवीण त्रिपाठी हंगामा करने लगा। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक उसका हंगामा देखा वहाँ मौजूद भीड़ ने उसकी पिटाई भी कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच—बचाव कर किसी तरह उसे बचाया। इलाज कर रहे सीएचसी के चिकित्सक आरके यादव ने उसके शराब में होने की पुष्टि की व रिपोर्ट लिखने की जानकारी दी जबकि गुलशन को जिला अस्पताल रेफर किया।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर के मौर्य नगर में दो बाइक में भिड़ंत हो गई जिसमें दो घायल हो गए। सभी का इलाज सीएचसी में किया गया।
प्रतापगढ़ सवंसा के करका गाँव निवासी गुलशन कुमारी (26) विश्व हिंदू परिषद एकल अभियान की सदस्य है। वह विश्व हिंदू परषद के एक कार्यक्रम में मछलीशहर नगर में अपने ससुर वंशीलाल के साथ बाइक से भाग लेने आई थी। वह देर सांय कार्यक्रम समाप्त होने के बाद बाइक से लौट रही थी। अभी वह नगर के मौर्य नगर के निकट पहुँची थी की पीछे से मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के रामदयालगंज पचोखर गांव निवासी जो शराब के नशे थे बाईक से जा रहा था उन्हें पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही गुलशन बाइक से छिटक कर दूर जा गिरी और ससुर चोटिल हो गये। अगल—बगल के लोग तुरंत मौके पर जमा हो गये वहां भीड़ लग गई। तब तक मछलीशहर तहसील से मुआयना कर डीएम अरविंद मल्लापा कोतवाली मुआयना करने जा रहे थे। वे उन्होंने भीड़ देख अपनी गाड़ी को रोक मौके पर पहुंच गये। काफिले के साथ चल रही एक गाड़ी से घायलों सीएचसी भेजने लगे। इसी दौरान एम्बुलेंस आ गई। जिसके बाद उन्हें घायलों को सीएचसी भिजवाया जहां शराब के नशे प्रवीण त्रिपाठी हंगामा करने लगा। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक उसका हंगामा देखा वहाँ मौजूद भीड़ ने उसकी पिटाई भी कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच—बचाव कर किसी तरह उसे बचाया। इलाज कर रहे सीएचसी के चिकित्सक आरके यादव ने उसके शराब में होने की पुष्टि की व रिपोर्ट लिखने की जानकारी दी जबकि गुलशन को जिला अस्पताल रेफर किया।
Tags
Jaunpur