Jaunpur Live :अच्छी बातों को ही ग्रहण करें इंसान : प्रो. एसएल सूद,एसएल सूद।



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। सतगुरु ने हमें ज्ञानरुपी वस्तु दी है जो सतगुरु के बिना और कही नहीं मिल सकती, यह नाम की दौलत है। इसे जिसने भी ह्मदय में बसा लिया, उसका कल्याण हो जाता है।  यह बातें मडि़याहूं पड़ाव स्थित संत निरकारी सत्सग भवन के परिसर में शिमला (हिमांचल प्रदेश) से आये विद्वान संत प्रो. एसएल सूद (केंद्रीयप्रचारक) ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हर इंसान में गुण देखो, जैसे हंस मोती चुगता है, इसी तरह
इंसान को भी मोती रूपी अच्छी बातों को ही ग्रहण करना चाहिए। हमेशा गुरमत पर ही चलना है। सद्गुरु के वचन को सत् वचन करके मानना है। शहंशाह बाबा अवतार सिंह जी वाला युग लाना है। यही आज सद्गुरू माता सुदीक्षा सविन्दर हरदेव जी महाराज हमसे चाहते है। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विद्यासागर (शिमला), बहन अंजना सूद (शिमला), मानिक चन्द तिवारी (जो0 इ0), श्यामलाल साहू (संयोजक), उदय नारायण जायसवाल, राजेश प्रजापति, (क्षे.स.) वशिष्ट नारायण पाण्डेय, ओमप्रकाश (राष्ट्रीय पहलवान), शैलेन्द्र प्रजापति, शकील अहमद इत्यादि लोग उपस्थित रहे। मंच संचालन समरजीत ने किया।




और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534