Jaunpur Live :भारतीय प्रजापति शीर्षक सुधाकर की मनायी गयी जयंतीप्रजापति समाज के लोग।



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। नगर के मुरादगंज में संत रामसुभीख प्रजापति धर्मशाला में भारतीय प्रजापति शीर्षक सुधारक संत रामसुभीख प्रजापति की जयंती मंगलवार को मनायी गयी। मुख्य अतिथि समाजसेवी चन्द्रशेखर प्रजापति ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
उन्होंने कहा कि संत रामसुभीख ने कुम्हार जातियों को टूटने से बचाया हैं उन लोगों से नाराज रहते थे जो कुम्हार जाति के होकर अन्य जाति के शीर्षक का प्रयोग करते थे उनका विरोध करते थे और उनसे प्रजापति
लिखवाने का कार्य करते थे। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी लल्लन प्रजापति, भागीदारी आन्दोलन मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहनलाल प्रजापति, शिवशंकर प्रजापति रहे। इस अवसर पर डॉ. माधुरी देवी चित्रवंशी, डॉ. आरके चित्रवंशी द्वारा शिवम सेवा सदन के नेतृत्व में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें सैकड़ों मरीजों का उपचार हुआ। कार्यक्रम के आयोजक भागीदारी आन्दोलन मंच के प्रदेश सचिव व अखिल प्रजापति कुम्भकार समाज के प्रदेश महासचिव महेन्द्र प्रजापति ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के उपरांत शोभायात्रा निकाला गया जिसमें भागीदारी आंदोलन मंच के जिलाध्यक्ष बृजेश प्रजापति ने प्रयागराज रोड पर रेलवे क्रासिंग के निकट शोभायात्रा का जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. आरके चित्रवंशी एवं संचालन अखिल प्रजापति कुम्भकार समाज के जिला उपाध्यक्ष संजय प्रजापति ने किया। इस अवसर पर अखिल प्रजापति कुम्भकार समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद प्रजापति एडवोकेट, डॉ. साहबलाल यादव, पत्रकार लालबहादुर यादव, छोटेलाल, महेन्द्र प्रजापति, बजरंगी प्रजापति, रोजश प्रजापति, राधेश्याम प्रजापति, चाँदनी प्रजापति, इन्द्रावती प्रजाति, नगीना प्रजापति, सविता प्रजापति, संगीता प्रजापति, सोनम प्रजापति, सोनामिका प्रजापति, अनन्या प्रजापति, शंकर प्रजापति, अनिल प्रजापति, बाबूराम प्रजापति, राजबिन्दे प्रजापति, राहुल प्रजापति, अधिवक्ता, चिकित्सक व पत्रकार सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।




और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534