Jaunpur Live :माता—पिता के पुण्य प्रताप से ही संस्कारी पुत्र लेते है जन्म : अनिल सिंह



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
श्रीराजमाता चरी ट्रस्ट द्वारा पांच सौ कम्बल का किया गया वितरण
मछलीशहर, जौनपुर। सभी व्यक्तियों को अपने माटी का गौरव एवं सम्मान के लिए सदैव अग्रसर होने चाहिए ताकि समाज के लोग उनका अनुसरण करते हुए समाज के उत्थान के लिए आगे आ सके। यह बातें क्षेत्र के रामपुरकला गांव में श्रीराजमाता चरीटेबल ट्रस्ट द्वारा मदनशाह बाबा देवस्थल पर कम्बल वितरण समारोह में कही। उन्होंने कहा कि लोग कमाते हो बहुत है लेकिन उनके मन में समाज के गरीबों के उत्थान के प्रति सोच नहीं होती। देश एवं समाज का उत्थान तभी संम्भव होगा जब हम सभी मिलकर गरीबों के उत्थान का सोच रखेंगे। उन्होंने श्रीराजमाता चरीटेबल ट्रस्ट के सस्थापक विकास कुमार की भूरी—भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि आप
लोगों में मन में गांव के गरीबों की मदद करने की जो विचार पैदा हुई है। यह माता पिता के पुण्य प्रताप का ही फल है क्योंकि माता—पिता के अच्छे कर्मों से ही संस्कारी पुत्र पैदा होते है जो कि समाज के उत्थान के लिए सदैव चिंतन एवं मनन करते है और अपने जन्म भूमि पर अच्छे काम करने की प्रतिज्ञा करते है। इस दौरान ट्रस्ट के संस्थापक विकास कुमार ने कहा कि मैं अपने माटी का सदैव सम्मान करुंगा और गांव के गरीबों की मदद के लिए सदैव तैयार रहूंगा। इस दौरान ग्राम प्रधान केशा देवी, गोरखनाथ, शिवकुमार, जनार्दन दुबे, प्रवीण मणि, राजकुमार, पवन एवं मुन्ना सहित तमाम लोग मौजूद रहे। संचालन शीतला प्रसाद पाण्डेय ने किया। कम्बल वितरण के समारोह के दौरान पाँच सौ कम्बल वितरण किया गया।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534