Jaunpur Live :जेएमडी हैंड्रम क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मछलीशहर,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जमालपुर ग्राम सभा में टावर के बगल ग्राउंड पर जेएमडी हैंड्रम क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन बीपीएस पब्लिक स्कूल के संचालक अभिषेक सिंह ने फीता काटकर किया और मैच खेलने आये खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर सभी को शुभकामनाएं दी। उद्घाटन समारोह में पूर्व प्रधान सूर्यभान यादव ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए, जीत और हार तो होती रहती है, खेल की भावना से शरीरिक और मानसिक विकास होता है। प्रथम दिन

उद्घाटन मैच फ्रेंड स्पोर्टिंग क्लब खजुरी और बीपीएस स्पोर्टिंग क्लब जमालपुर के बीच खेला गया। फ्रेंड स्पोर्टिंग क्लब खजुरी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर पांच ओवरों में 39 रन ही बना सकी, जिसे बीपीएस स्पोर्टिंग क्लब की टीम ने तीन ओवर में 40 रन बना जीत दर्ज की। इस मौके पर ग्राम प्रधान बांकेलाल यादव आए हुए ग्रामीणों का आभार प्रकट किया। इस दौरान पूर्व बीडीसी सदस्य ओमप्रकाश, आकाश गौड़, भारत कन्नौजिया, मुकेश कन्नौजिया, पंकज गौड़, राहुल कन्नौजिया सहित तमाम लोगों मौजूद रहे।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534