Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
पश्चिम बंगाल बध हेतु ले जायी जा रही थी गायें
टोल प्लाजा के पास पुलिस को मिली सफलता
मीरगंज, जौनपुर। पंवारा थाना क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा नाके पर पुलिस ने छह पशुओं समेत दो पिकअप व पाँच पशुतस्कर के गिरोह को वाहन समेत दबोच लिया। पकड़े गये अभियुक्तों को कानूनी कार्रवाई करते हुए पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। बीती रात लगभग सवा 2 बजे के आस-पास थानाध्यक्ष पंवरा पन्नालाल हमराहियों के साथ गस्त पर निकले थे। तभी उन्हें मुखबीर से सूचना मिली की मुंगराबादशाहपुर मार्ग से कुछ लोग गाड़ी में पशुओं को लादकर वध के लिए मछलीशहर की तरफ ले जा रहे है।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष ने टोल नाका के पास नाकाबंदी कर लिया। तब तक मुंगराबादशाहपुर से मछलीशहर की तरह पिकअप आती देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन पशुओं से भरी पिकअप को तस्करों ने पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास किया लेकिन मुस्तैदी दिखाते हुए पुलिस जवानों ने पशुओं से लदे वाहन को धर दबोचा। जिसमें तलाशी ली गयी तो वाहन में छह गाय मिली। जिन्हें पकड़कर सभी अभियुक्तों संग थाने लाया गया। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर पकड़े गये पशुतस्कर ने अपना नाम गोरखनाथ पासी पुत्र शिवाजीत पासी, सतीश कुमार पुत्र मदनगोपाल, अनीस पासी पुत्र रविशंकर पासी, हरिगोविंद बिंद पुत्र मुन्नीलाल बिंद, विवेक कुमार गौतम पुत्र कंचन गौतम सभी निवासी रेउसा थाना नंंज जिला गाजीपुर बताया।
थानाध्यक्ष पंवारा पन्नालाल ने बताया कि उक्त अभियुक्तों के ऊपर 3/5 ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशुक्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गयी। इस मौके पर गिरफ्तार करने वाली टीम में पन्नालाल, उपनिरीक्षक आफताब आलम, पंचम सोनकर, कांस्टेबल शोभित एवं विजयप्रकाश मिश्र सहित अन्य स्टाफ रहे। पुलिस द्वारा इस तरह की कार्रवाई से पशुतस्करों में दहशत व्याप्त हैं। वहीं थानाध्यक्ष की कार्यप्रणाली से पशुस्वामियों में तस्करों के प्रति भयमुक्त वातावरण व्याप्त हैं।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
पश्चिम बंगाल बध हेतु ले जायी जा रही थी गायें
टोल प्लाजा के पास पुलिस को मिली सफलता
मीरगंज, जौनपुर। पंवारा थाना क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा नाके पर पुलिस ने छह पशुओं समेत दो पिकअप व पाँच पशुतस्कर के गिरोह को वाहन समेत दबोच लिया। पकड़े गये अभियुक्तों को कानूनी कार्रवाई करते हुए पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। बीती रात लगभग सवा 2 बजे के आस-पास थानाध्यक्ष पंवरा पन्नालाल हमराहियों के साथ गस्त पर निकले थे। तभी उन्हें मुखबीर से सूचना मिली की मुंगराबादशाहपुर मार्ग से कुछ लोग गाड़ी में पशुओं को लादकर वध के लिए मछलीशहर की तरफ ले जा रहे है।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष ने टोल नाका के पास नाकाबंदी कर लिया। तब तक मुंगराबादशाहपुर से मछलीशहर की तरह पिकअप आती देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन पशुओं से भरी पिकअप को तस्करों ने पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास किया लेकिन मुस्तैदी दिखाते हुए पुलिस जवानों ने पशुओं से लदे वाहन को धर दबोचा। जिसमें तलाशी ली गयी तो वाहन में छह गाय मिली। जिन्हें पकड़कर सभी अभियुक्तों संग थाने लाया गया। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर पकड़े गये पशुतस्कर ने अपना नाम गोरखनाथ पासी पुत्र शिवाजीत पासी, सतीश कुमार पुत्र मदनगोपाल, अनीस पासी पुत्र रविशंकर पासी, हरिगोविंद बिंद पुत्र मुन्नीलाल बिंद, विवेक कुमार गौतम पुत्र कंचन गौतम सभी निवासी रेउसा थाना नंंज जिला गाजीपुर बताया।
थानाध्यक्ष पंवारा पन्नालाल ने बताया कि उक्त अभियुक्तों के ऊपर 3/5 ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशुक्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गयी। इस मौके पर गिरफ्तार करने वाली टीम में पन्नालाल, उपनिरीक्षक आफताब आलम, पंचम सोनकर, कांस्टेबल शोभित एवं विजयप्रकाश मिश्र सहित अन्य स्टाफ रहे। पुलिस द्वारा इस तरह की कार्रवाई से पशुतस्करों में दहशत व्याप्त हैं। वहीं थानाध्यक्ष की कार्यप्रणाली से पशुस्वामियों में तस्करों के प्रति भयमुक्त वातावरण व्याप्त हैं।
Tags
Jaunpur