Jaunpur Live :लाखों लोगों की सेवा कर चुका है लायंस क्लब : प्रभात



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
लायंस क्लब इंटरनेशनल मंडल की हुई तृतीय कैबिनेट मीटिंग
जौनपुर। लायंस क्लब की कैबिनेट मीटिंग में हुई सेवा कार्यों की समीक्षा                                      लायंस क्लब इंटरनेशनल मंडल 321 ई. की तृतीय कैबिनेट मीटिंग होटल रिवर व्यू जौनपुर में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रभात चतुर्वेदी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मंडल के 88 लायन्स क्लबों द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों की समीक्षा करते हुए आगे की रूप रेखा निर्धारित की गई। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रभात चतुर्वेदी, वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. क्षितिज शर्मा, कुवंर बीएम सिंह मल्टीपल सचिव व पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नरों ने दीप प्रज्वलित कर कैबिनेट मीट का शुभारंभ किया।


इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रभात चतुर्वेदी ने सेवा कार्यों की समीक्षा करते हुए बताया कि अब तक मंडल के लायन्स क्लबों द्वारा पर्यावरण, भूखों को अन्न उपलब्ध कराना, डायबिटीज रोग की रोकथाम व नियंत्रण, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, नेत्र जांच व आपरेशन, मीजिल्स रूबेला वैक्सीनेशन, चौराहों का सुन्दरीकरण, साक्षरता, कम्बल वितरण, राष्ट्रीय कार्यक्रमों में सहयोग आदि पर कार्य करते हुए लाखों लोगों को सेवा पहुँचाया गया है। उन्होने क्लब पदाधिकारी को निर्देशित किया कि सत्र के बचे हुए समय में समाज की आवश्यकता व उपयोगिता को ध्यान रखते हुए शीघ्रता से सेवा कार्य को करें।
डॉ. क्षितिज शर्मा ने न्यू वाइसेस पर बल देते हुए पर्दे के पीछे से कार्य करने वाले लोगों विशेषकर महिलाओं को आगे लाकर उनकी प्रतिभा को निखारने व उन्हें आगे बढ़ाने पर जोर दिया। कैबिनेट मीटिंग का आयोजन रीजन चेयरपर्सन डॉ. डीएस मिश्रा, मनीष गुप्ता, जोन चेयरपर्सन गीता पाण्डेय, संतोष साहू, ज्ञान सिंह, संतोष भगवान, चन्द्रशेखर मिश्रा, विनय जायसवाल के आतिथ्य में आयोजित हुई। संचालन संयुक्त रुप से संस्कृति साहू व मनीष गुप्ता ने किया। आये हुए सभी अथितियों के प्रति आभर  चन्द्रशेखर मिश्रा ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मुकुंद लाल टंडन, एसपी पांडेय, दीपक अग्रवाल, सतीश श्रीवास्तव, प्रकाश जी अग्रवाल, नितिन यशार्थ, लायंस मेन अध्यक्ष अशोक मौर्य, लायंस गोमती अध्यक्ष गणेश साहू, लायंस सूरज अध्यक्ष सर्वजीत श्रीवास्तव, लायंस पवन अध्यक्ष विजय मौर्य, केके सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन, लियो मंडलाध्यक्ष मेघना सेठी, दिनेश श्रीवास्तव, उर्मिला सिंह, प्रतिमा गुप्ता, रुपेश जायसवाल, नरेन्द्र मेहता, पंकज पाठक, वीपी मारवा, सुधीर भल्ला, पंकज महेश्वरी, आरपी सिंह, नीरज शाह, अभिषेक बैंकर, अनिल जायसवाल, सुरेंद्र तिवारी सहित वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर, गोरखपुर, रेनूकूट, रेनूसागर, सिंगरौली, राबर्टसगंज, भदोही, ज्ञानपुर, शाहगंज, बलिआ, आजमगढ़, देवरिया, फैजाबाद, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ आदि शहरों के लायन्स क्लब के पदाधिकारी उपस्थित रहे।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534