Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
युवाओं में थम नहीं रहा कुलपति के खिलाफ आक्रोश
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. राजाराम यादव द्वारा दिये गये विवादित बयान से अभी भी युवाओं में नाराजगी है। उनके बयान से आहत युवा अधिवक्ता विकास तिवारी ने 07 जनवरी को सीजेएम कोर्ट दीवानी न्यायालय में परिवाद दाखिल किया है। युवां कांग्रेस क्रम बद्ध तरीके से कुलपति पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की बर्खास्तगी के लिए आंदोलन कर रही है।
युवा दिवस पर केराकत तहसील के सरायबीरू चौराहे पर उपाध्यक्ष मछलीशहर लोकसभा युवा कांग्रेस सूरज सिंह के नेतृत्व में कुलपति का पुतला फूंका गया। आक्रोशित युवा कुलपति को बर्खास्त करने व कुलपति पर कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग कर रहे थे। कार्यक्रम में अक्षय चौरसिया, खुर्शीद आलम खां, आदर्श चौरसिया, तबरेज खां, आकाश यादव, मुन्ना यादव, गुड्डू यादव, सलमान, साहिल अंसारी, फरहान साहिद, जावेद, कल्लू यादव, सैफ खांन, काजू नाविक, चक्कर सोनकर आदि उपस्थित रहे।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
युवाओं में थम नहीं रहा कुलपति के खिलाफ आक्रोश
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. राजाराम यादव द्वारा दिये गये विवादित बयान से अभी भी युवाओं में नाराजगी है। उनके बयान से आहत युवा अधिवक्ता विकास तिवारी ने 07 जनवरी को सीजेएम कोर्ट दीवानी न्यायालय में परिवाद दाखिल किया है। युवां कांग्रेस क्रम बद्ध तरीके से कुलपति पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की बर्खास्तगी के लिए आंदोलन कर रही है।
युवा दिवस पर केराकत तहसील के सरायबीरू चौराहे पर उपाध्यक्ष मछलीशहर लोकसभा युवा कांग्रेस सूरज सिंह के नेतृत्व में कुलपति का पुतला फूंका गया। आक्रोशित युवा कुलपति को बर्खास्त करने व कुलपति पर कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग कर रहे थे। कार्यक्रम में अक्षय चौरसिया, खुर्शीद आलम खां, आदर्श चौरसिया, तबरेज खां, आकाश यादव, मुन्ना यादव, गुड्डू यादव, सलमान, साहिल अंसारी, फरहान साहिद, जावेद, कल्लू यादव, सैफ खांन, काजू नाविक, चक्कर सोनकर आदि उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur

