Jaunpur Live :बेसिक शिक्षा मंत्री के आगमन के मद्देनजर विभाग अलर्ट, सभी बीईओ की छुट्टी निरस्त



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। जिले में 18 जनवरी को योगी सरकार में बेसिक शिक्षामंत्री अनुपमा जायसवाल का आगमन हो रहा है। जिसके मद्देनजर विभाग अलर्ट हो गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. राजेंद्र सिंह ने बुधवार को सभी खंड शिक्षाधिकारियों की अवकाश निरस्त कर दी है। उन्होंने बताया कि कोई भी ब्लाक स्तरीय अधिकारी डीएम के बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेगा।

बताते हैं कि खेतासराय कस्बा स्थित आदर्श कन्या इंटर कालेज में आयोजित समारोह में बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आ रही हैं। विभागीय मंत्री के आगमन के मद्देनजर एडी बेसिक वाराणसी से लेकर बेसिक शिक्षा विभाग का समूचा अमला अलर्ट की मुद्रा में आ गया है।
बीएसए ने सभी खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) को निर्देशित किया है कि वह अपने—अपने ब्लाक के प्राइमरी, अपर प्राइमरी विद्यालयों में स्वच्छता का कार्य पूर्ण कर लें। बीआरसी (ब्लाक संसाधन केन्द्र) की मदद से एबीआरसी व प्रधानाध्यापक विद्यालयों की निगरानी स्वंय कर लें। बच्चों को स्कूल बैग, ड्रेस, जूता—मोजा के वितरण के अलावा स्कूलों में उनकी शतप्रतिशत उपस्थिति पर जोर दिया जा रहा है। विभागीय स्तर पर खौफ बना हुआ है कि जिले में आगमन पर मंत्री श्रीमती जायसवाल कहीं किसी विद्यालय का औचक निरीक्षण न कर लें। इसके चलते शाहगंज जौनपुर राजमार्ग पर स्थित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को खास तौर पर निर्देशित किया गया है। इस संबंध में बीएसए डा. राजेन्द्र सिंह ने बताया कि विभागीय मंत्री के आगमन को देखते हुए तैयारियां की जा रही हैं।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534