Jaunpur Live :समाजवादी विजन यात्रा का सपाजनों ने किया स्वागत



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। सपा की समाजवादी विजन की पद यात्रा के चौथे दिन जौनपुर से शुरू होकर आजमगढ़ जाते समय जिले की सरजमीं पर स्थित मोहल्ला सिपाह में सपा के पदाधिकारी सै. आरिफ मोहम्मद के नेतृत्व में पद यात्रियों का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए सपा के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा कि मौजूदा केंद्र एवं प्रदेश सरकारों ने नारा तो दिया था कि हम सबका साथ सबका विकास करेंगे सबका साथ तो ले लिया लेकिन सबका विकास नहीं किया बल्कि अपने विकास में जुट गई है। चुनाव आते ही जाति धर्म मजहब के नाम पर जनता को बांट कर पुन: सत्ता में आने के प्रयास में है लेकिन जनता अब समझ गयी है इनके बहकावे में आने वाली नहीं है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर सपा की ओर से समाजवादी समाजिक एवं बीपी मंडल के नाम से पूर्वांचल में यह पद यात्रा निकाली गई है जो जनपद गाजीपुर से चली है जौनपुर होते हुए आजमगढ़ के रास्ते मऊ पहुंच कर समाप्त होगी।

श्री यादव ने कहा कि आज केंद्र में जो सरकार है वह संविधान से चलने के बजाय नागपुर के नियम कानून से चल रही है। सपा देश में संविधान से चलने वाली सरकार चाहती है। आज नौजवान निकला है तो देश में संविधान से चलने वाली सरकार जरुर बनेगी। सपा-बसपा का गठबंधन हो गया है कार्यकर्ताओं से अपील हैं कि धर्म मजहब में बांटने वालों से सावधान रहकर देश में संविधान की सरकार बनाने में जुट जाएं। कार्यकर्ताओं ने यात्रा का नेतृत्व कर रहे अजीत कुमार सहित पद यात्रा में शामिल गणेश, संदीप, आशीष, ज्ञानेंद्र राजवीर तथा विधायक विजय विद्यार्थी का स्वागत किया। इस अवसर पर सपा के डा. केपी यादव, मुकेश यादव, अबूसाद राहुल, पूनम और यहां सचिव हिसामुद्दीन आदि बड़ी संख्या में सपा जन उपस्थित रहे।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534