Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
फोटो-मछलीशहर के दियावा गांव के प्राथमिक विद्यालय में कैद हुए पशु
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय विकासखंड के दियांवा गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार की रात विद्यालय के गेट का ताला खोलकर 70 से 80 छुट्टा पशुओं परिसर में कैद कर बाहर से गेट में ताला मार दिया। बुधवार सुबह विद्यालय खोलने पहुंचे प्रधानाध्यापक राकेश पांडे ने छुट्टा पशुओं के कैद करने की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी।
बताते हैं कि दियांवा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में एक सप्ताह से रंग रोगन का कार्य चल रहा था। मंगलवार को कार्य का अंतिम दिन होने के कारण देर समय तक चला था। जिसके कारण प्रधानाध्यापक राकेश पांडेय में पेंट कर रहे बगल गांव के पौंहा निवासी रामा को दे दी थी। पेंट कर लौट रहे पेंटर से ग्रामीणों ने विद्यालय के गेट की चाभी लेकर रात में ताला खोलकर गांव की खेती को नुकसान कर रहे 80 की संख्या में छुट्टा पशुओं को कैद कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार इसमे कुछ ऐसे हिंसक पशु है जो राह चलते इंसान दौड़ा लेते है। एक माह में इन हिसंक पशुओं ने गांव के ही गणेश मिश्र (25) को मारकर घायल कर दिया था जिनका इलाज अभी भी मुम्बई में चल रहा है। इसके अलावा गाँव के ही लल्लन दुबे, हरिश्चंद्र व गौरी शंकर को भी मारकर घायल कर दिया है। ग्रमीणों ने बताया कि रात में घर के बाहर बंधे पशुओं को मारकर घायल कर देते है। मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीण प्रशासन हर गांव में मौजूद चारा गाह की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाकर बाउंड्रीवाल बनाकर उसमें रखने के साथ उन्हें खिलाने की भी बात कर रहे थे। मौके पर पहुंचे एबीएसए शैलपति यादव भी ग्रामीणों की माँग के आगे बेबस दिख रहे थे जबकि सुबह विद्यालय पहुंचे प्रधानाध्यापक ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी थी। जिससे दिनभर विद्यालय में शिक्षण कार्य अवरुद्ध रहा। इस मौके पर हल्का उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र सिंह व 100 नंबर पुलिस भी असहाय दिख रही थी जबकि ग्रामीण लगातार किसी बड़े अधिकारी के आने के बाद ताला खोलने पर अड़े हुए थे। चार बजे उपजिलाधिकारी जेएन सचान व क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंच ग्रामीणों से वार्ता की ट्रक की व्यवस्था कर देर रात को ग्रामीणों के सहयोग से जानवरों को कहीं दूर छोड़ा जाएगा। इस दौरान तहसीलदार कौशलेंद्र मिश्र, कोतवाल अनिल कुमार सिंह मौके पर मौजूद रहे।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
फोटो-मछलीशहर के दियावा गांव के प्राथमिक विद्यालय में कैद हुए पशु
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय विकासखंड के दियांवा गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार की रात विद्यालय के गेट का ताला खोलकर 70 से 80 छुट्टा पशुओं परिसर में कैद कर बाहर से गेट में ताला मार दिया। बुधवार सुबह विद्यालय खोलने पहुंचे प्रधानाध्यापक राकेश पांडे ने छुट्टा पशुओं के कैद करने की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी।
बताते हैं कि दियांवा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में एक सप्ताह से रंग रोगन का कार्य चल रहा था। मंगलवार को कार्य का अंतिम दिन होने के कारण देर समय तक चला था। जिसके कारण प्रधानाध्यापक राकेश पांडेय में पेंट कर रहे बगल गांव के पौंहा निवासी रामा को दे दी थी। पेंट कर लौट रहे पेंटर से ग्रामीणों ने विद्यालय के गेट की चाभी लेकर रात में ताला खोलकर गांव की खेती को नुकसान कर रहे 80 की संख्या में छुट्टा पशुओं को कैद कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार इसमे कुछ ऐसे हिंसक पशु है जो राह चलते इंसान दौड़ा लेते है। एक माह में इन हिसंक पशुओं ने गांव के ही गणेश मिश्र (25) को मारकर घायल कर दिया था जिनका इलाज अभी भी मुम्बई में चल रहा है। इसके अलावा गाँव के ही लल्लन दुबे, हरिश्चंद्र व गौरी शंकर को भी मारकर घायल कर दिया है। ग्रमीणों ने बताया कि रात में घर के बाहर बंधे पशुओं को मारकर घायल कर देते है। मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीण प्रशासन हर गांव में मौजूद चारा गाह की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाकर बाउंड्रीवाल बनाकर उसमें रखने के साथ उन्हें खिलाने की भी बात कर रहे थे। मौके पर पहुंचे एबीएसए शैलपति यादव भी ग्रामीणों की माँग के आगे बेबस दिख रहे थे जबकि सुबह विद्यालय पहुंचे प्रधानाध्यापक ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी थी। जिससे दिनभर विद्यालय में शिक्षण कार्य अवरुद्ध रहा। इस मौके पर हल्का उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र सिंह व 100 नंबर पुलिस भी असहाय दिख रही थी जबकि ग्रामीण लगातार किसी बड़े अधिकारी के आने के बाद ताला खोलने पर अड़े हुए थे। चार बजे उपजिलाधिकारी जेएन सचान व क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंच ग्रामीणों से वार्ता की ट्रक की व्यवस्था कर देर रात को ग्रामीणों के सहयोग से जानवरों को कहीं दूर छोड़ा जाएगा। इस दौरान तहसीलदार कौशलेंद्र मिश्र, कोतवाल अनिल कुमार सिंह मौके पर मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur