Adsense

श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 131वां जन्मोत्सव समारोह 10 फरवरी को



जौनपुर। विगत वर्षों की भांति सत्संग विहार कमलानगर हुसेनाबाद द्वारा श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 131वां जन्म महोत्सव समारोह पूरे सज—धज के साथ 10 फरवरी दिन रविवार को बीआरपी इंटर कालेज के मैदान में पूरे दिन के लिए आयोजित किया गया है। समारोह में प्रात: सर्वग्रंथपाठ, शोभायात्रा, धर्मसभा तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है। धर्मसभा में बहुत से विद्वान भक्त विभिन्न समीपवर्ती जिलों एवं प्रांतों से आकर श्री श्री ठाकुर जी की 'बहुआयामी दिव्य भावधारा की वर्तमान में प्रासंगिकता" विषय पर अत्यंतभावपूर्ण एवं चित्ताकर्षक व जीवनोपयोगी प्रकाश डालेंगे। इस उत्सव में एक मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया है, जिसमें जिले के अनुभवी चिकित्सक मरीजों को देखेंगे। इस कैम्प में जांच और मरीजों को दवाइयां मुफ्त/ निःशुल्क दी जाएंगी। इस दिव्य व भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजक सत्संग विहार ने जनपदवासियों से अपील की है। यह जानकारी सेक्रेटरी काली प्रसाद सिंह एडवोकेट ने दी।


Post a Comment

0 Comments