खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अर्जनपुर गांव से मंगलवार की रात एक युवत लापता हो गई सुबह होने पर परिवार युवती को घर में नहीं पाये तो परिवार में हड़कम्प मच गया। बताते हैं कि उक्त गांव निवासी एक युवती नित्य की भांति घर पर सोई थी अचानक सुबह होने पर घर में नहीं मिली तो परिवार में हड़कम्प मच गया। पहले तो परिवार के लोग गांव में तथा पास-पड़ोस में छानबीन करना शुरु किया फिर नात रिश्तेदारी में संपर्क किये लेकिन अथक प्रयास के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला तो किसी अनहोनी की आशंका से घटना की सूचना पुलिस को दे दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Tags
Jaunpur