एक साथ उठी दो नौजवानों की अर्थियां, छलकीं आंखें

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बेलवा बाजार से जब दो नवजवानों की अर्थियां एक साथ उठायी गयीं तो लोगों की आंखों से आंसू बहने लगे। परिजनों का रु दन क्रदन सुनकर लोग बर्दाश्त नहीं कर पाये और कहने लगे ईश्वर यह क्या हुआ?
गौरतलब हो कि सोमवार को अनिल कुमार उर्फ रिंकू (40), विनय कुमार सेठ (38) दोनों सोने चांदी के कारोबारी थे। दोनों की बेलवां बाजार में दुकान है। दोनों ही गांव में जाकर ग्राहकों को सामान देते थे। अपने दुकान के सामान लाने के लिए जौनपुर शहर गए सर्राफा व्यवसायियों के यहां से दुकान के लिये गहने खरीदें और लेकर मड़ियाहूं के लिए आ रहे थे। किस सिटी स्टेशन के पास बने ओवरफ्लाई ब्रिाज के पास तीन बजे रेलवे का व्यापार करने लगे। इसी दौरान दोनों ट्रेन की चपेट में आ गये और मौत ने उन्हें अपने आगोश में ले लिया। खबर बाजार में आते ही सन्नाटा पसर गया। परिजन भागकर जौनपुर गए। भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय के हस्तक्षेप से रात में ही दोनों का पोस्टमार्टम हुआ। 4:00 बजे भोर तक शव बेलवा बाजार में आ गया। चारों तरफ से भीड़ बेलवा बाजार में आने लगी। दोनों की कच्ची गृहस्थी थी। दोनों मृतक युवकों को दो-दो बेटियां और एक बेटा है। दोनों रिश्तेदार थे और ममेरे भाई लगते थे। बहरहाल नौनिहालों बच्चों पर से क्रूर काल ने बाप का साया छीन लिया है।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534