मेडिकल परीक्षा पीजी एनईईटी में जिले की अलमास ने प्राप्त किया 1531वां रैंक

जौनपुर। जिले के शाहगंज तहसील के उसरगांव निवासी बसपा नेता मोहम्मद हसन तनवीर की बेटी अलमास फात्मा ने आल इण्डिया पीजी एनईईटी में 1531 रैंक प्राप्त कर न सिर्फ जिले का नाम रौशन किया बल्कि अल्पसंख्यक वर्ग में एक नया इतिहास रच दिया है। गौरतलब हो कि आल इंडिया स्तर पर होने वाले मेडिकल के इस परीक्षा पास करने वाले ही एमएस अथवा एमडी की डिग्री हासिल कर सकते है। उनकी इस उपलब्धि पर न
सिर्फ गांव में खुशी का माहौल है बल्कि जिले में परिवारवालों को बधाई देने वालों का तांता लगा है। गौरतलब हो कि मोहम्मद हसन तनवीर बसपा के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रह चुके है और शिया कालेज ट्रस्ट कमेटी के सचिव भी है और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए वे विगत एक दशक से कार्य कर रहे है। बधाई देने वालों में पूर्व एमएलसी शिराज मेंहदी, इलेक्ट्रानिक मीडिया संघ के पूर्व अध्यक्ष हसनैन कमर दीपू, कांग्रेस नेता फैसल हसन तबरेज, वरिष्ठ पत्रकार आरिफ हुसैनी सहित अन्य लोगों ने अलमास फात्मा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534