हॉरर सस्पेंस फिल्म-'नम्बर गेम-ए गेम ऑफ रिवेंज' 15 फरवरी को प्रदर्शित होगी

ऑर्बिट9एक्स फिल्म्स की नवीनतम प्रस्तुति के रूप में हॉरर सस्पेंस फिल्म-'नम्बर गेम-ए गेम ऑफ रिवेंज' 15 फरवरी को प्रदर्शित होने वाली है।बॉलीवुड की चर्चित व विख्यात फिल्म वितरण संस्था मित्तल एडवरटाइजिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन  इस फिल्म का वितरण अखिल भारतीय स्तर पर कर रही है।इस फिल्म के निर्माता संजय शर्मा हैं। गया(बिहार) की धरती से जुड़े लेखक निर्देशक सुमित सिन्हा की  फिल्म-'नम्बर गेम-ए गेम ऑफ रिवेंज' के सह निर्माता पूजा पूनिया व अजय गौतम, कार्यकारी निर्माता बुनियाद अहमद,  एडिटर अख्तर अली,नृत्य
निर्देशक गौरव शेट्ठी और डीओपी महेश सरोजिनी राजन हैं।गीतकार द्वय कृष्णा भारद्वाज व सरिता चंद्रा के गीतों को इस फिल्म के लिए संगीत से सजाया है संगीतकार  फ़राज़ अहमद व नयन गोस्वामी ने। आम लीक से हट कर बनाई गई इस हॉरर सस्पेंस फिल्म के मुख्य कलाकार रमेश गोयल,ऐश्वर्या राजेश, रिम्मी,पिम्पी,नकुल चौधरी,रिबिया रॉय,सीमा आचार्य और अजय मिश्रा आदि हैं। एक सत्य घटना से प्रेरित इस फिल्म की कथावस्तु में सिने दर्शकों के बदलते हुए टेस्ट को ध्यान में रखते हुए रोमांस,एक्शन,कॉमेडी व ट्रेजडी का भी समावेश किया गया है।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534