क्रिकेट व वालीबाल मैच में इलेक्ट्रिशियन टीम ने किया कब्जा

शाहगंज, जौनपुर (सं.) 6 फरवरी। बसन्ती देवी आईटीआई शाहगंज के वार्षिकोत्सव पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में क्रिकेट व वालीबाल मैच में इलेक्ट्रिशियन टीम ने कब्जा कर लिया तथा उप विजेता फिटर टीम रही। वहीं स्लो साइकिल रेस में विजेता पंकज यादव फिटर व उप विजेता आकाश यादव इलेक्ट्रिशियन को जेसीआई शाहगंज शक्ति से स्वच्छता जागरूकता पर विशेष पुरस्कार प्राप्त दिया गया।
इसके अलावा सेण्ट थॉमस इण्टर कलेज के अनुराग सिंह, आदर्श शिक्षण संस्थान की लक्ष्मी मौर्य, बसन्ती देवी प्रधानमंत्री कौशल विकास की छात्रा अंशू यादव को 2 हजार रूपये का जेसीआई इंडिया की ओर से छात्रवृत्ति अध्यक्षा 2018 डा. रूचि मिश्रा द्वारा दिया गया। इसके पहले मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि इरफान अहमद पूर्व प्रधानचार्य सर सर सैयद अहमद इण्टर कालेज व विशिष्ट अतिथि डा. तारिक शेख एवं जेसीआई शाहगंज सिटी अध्यक्ष रामजी अग्रहरि ने फीता काटकर किया।

मैच के समापन के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य विवेक यादव व विशिष्ट अतिथि आईटीआई संस्थान के अध्यक्ष डा. राजकुमार मिश्रा, डा. रूचि मिश्रा अध्यक्ष 2018 रहे। बेस्ट स्टूडेण्ट अवार्ड आफ द ईयर दीपान्जु यादव, बेस्ट टीचर आफ द ईयर अवार्ड विकास यादव को अनुदेशक ने सम्मानित किया।
क्रिकेट में मैन आफ द मैच अनुराग यादव, अम्पायर मो. अजीम, कमेंटेटर बृजेश यादव, कार्यक्रम संयोजक अवार्ड अनुदेशक विकास जायसवाल को सम्मानित किया गया। उत्सव का संचालन अनुदेशक विकास जायसवाल ने किया। अन्त में दिवाकर मिश्र ने आभार प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर हनुमान प्रसाद अग्रहरि, डा. सुधाकर मिश्र, डा. मनोज पाण्डेय, राज त्रिपाठी, शिवा जायसवाल, अमित तिवारी, अनूप सेठ, दीपक जायसवाल, आशीष जायसवाल, डा. अनामिका मिश्रा, रीता जायसवाल, संगीता जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534