चंदवक, जौनपुर।स्थानीय क्षेत्र के बलुई बरइछ गांव में बैंक से रुपए निकाल कर घर रखने की जानकारी होने पर महिला के घर पहुंचे दो जालसाज 17 हजार रुपये लेकर फरार हो गए।
बताते हैं कि बलुई बरइछ गांव निवासी गीता देवी पत्नी रमेश बैंक से 17 रुपये निकाल कर घर गई। इसके बाद उसके घर दो जालसाज पहुंचे। महिला खेत देखने चली गई थी। उसकी पुत्री संध्या थी जालसाज बोले तुम्हारा आवास आया है सौ रुपए लाओ और फार्म पर दस्तखत करो वह पेटी से सौ रुपये निकलने गई तो जालसाज भी पहुंच गए। सौ रुपये लेकर बोले दस्तखत तुम्हारी नहीं तुम्हारे मां की होगी जल्दी बुलाकर लाओ। वह बुलाने गई इधर बाक्स का ताला तोड़कर 17 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। महिला लौटकर आयी। घटना की जानकारी होने पर चीखने चिल्लाने लगी। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई।
Tags
Jaunpur