बारातियों में विवाह समारोह की खुशी मातम में बदली
मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के करियांव गांव निवासी बारात में गए एक 20 वर्षीय बाराती की गुलजरगंज के पास सड़क हादसे में आकर मौत हो गयी जबकि दूसरे युवक की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। बारात में गए युवक की हुई दर्दनाक मौत से परिजनों एवं ग्रामीणों में कोहराम मचा हुआ है। क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी सतीश कुमार गुप्ता पुत्र फूलचंद गुप्ता की बारात गुलजारगंज निवासी रामआसरे की पुत्री गीता के साथ तय हुई थी। गुरुवार की शाम मीरपुर गांव से लगभग चार बजे गुलजारगंज के लिए बारात गयी थी। वहां बारात की रस्म अदायगी के बाद बाराती जनवास में आये।
बारात गये आस-पास के लोगों के अनुसार इसी बीच किसी कार्य से बारात में गये पंचम मौर्य (20) पुत्र दशरथ मौर्य एवं लकी (16) पुत्र मुरली भुज किसी काम से जनवास से बाहर रोड की तरफ गए। जहां किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये। काफी समय बाद जब दोनों जनवास में नहीं दिखाई दिए तो साथ के लोग खोजबीन करने लगे तभी किसी तरह लोगों को सूचना मिली। जिसमें पंचम की घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरा घायल लकी को उपचार के लिए आनन-फानन में जौनपुर ले जाया गया जहां हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। इस मनहूश खबर की जानकारी होते ही बारातियों में विवाह समारोह की खुशी भी मातम में बदल गई। घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही माता सुमित्रा के करुण क्रंदन से हर किसी का कलेजा फट रहा हैं। मृतक पांच भाइयो में सबसे छोटा था। पिता जीविका के लिए मुम्बई में हैं। घटना की सूचना मिलने पर वह मुंबई से घर के लिए निकल दिए हैं।
Tags
Jaunpur