सिंगरामऊ, जौनपुर। सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समापन क्षेत्र के ब्राहृलीन श्री पुजारी महाराज महाविद्यालय तियरा में हुआ। समापन समारोह का अध्यक्षता कर रहे उक्त महाविद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार मिश्र और शिविर अधिकारी अनिल यादव एनएसएस से जुड़े स्वयंसेवक, सेविकाओं को संबोधित किया। कहा कि मानवता के प्रति सहिष्णुता व इसके माध्यम से देश सेवा में अपना योगदान दे और राष्ट्र के प्रति सदैव जागृत रहे एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी अनिल यादव ने विशेष शिविर के अंतर्गत सात दिवसीय कार्यों पर विस्तृत रुप से प्रकाश डाला। इस मौके पर दिव्य प्रकाश सिंह, हेमेंद्र यादव, योगेंद्र सिंह, कादिम्बिनी, सुनीता, सविता पाठक, सीमा तिवारी आदि रहे।
Tags
Jaunpur