राष्ट्र के भविष्य है बच्चे : ज्ञान प्रकाश

जौनपुर। सर्वोदय इंटर कालेज शाहपुर का वार्षिकोत्सव समारोह शुक्रवार की देर शाम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी व उद्योगपति ज्ञान प्रकाश सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। अपने सम्बोधन में छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप भी देश के भविष्य व कर्णधार हो। संकल्प लीजिये कि अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के बाद मैं अपनी मातृभूमि के लिए, अपने राष्ट्र के लिए ईमानदारी पूर्वक कार्य करूँगा। राष्ट्र सुरक्षित है तो हम सभी सुरक्षित है। कहा कि अपने देश को इतना मजबूत कर देना है कि ये बाहरी छछुंदर आंख उठा कर देख भी न सके। कहा कि लक्ष्य निर्धारित करके ही पढ़ाई करें। जब तब आप लक्ष्य निर्धारित नहीं करेंगे, तब तक आप भटकते रहेंगे। कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्राओं को उचित मंच प्रदान होता है। इसके माध्यम से वह कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में देश-विदेश में अपना नाम रोशन कर सकती है। उन्होंने विद्यालय में कम्प्यूटर शिक्षा शुरु कराने के लिए अपना सहयोग देने की घोषणा किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रधानाचार्य सुधाकर उपाध्याय ने अभ्यागतों का स्वागत करते हुए विद्यालय के वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया। संतोष उपाध्याय व सुशील उपाध्याय ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह भेंट किया। वक्ताओं में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, दीनानाथ तिवारी, शरद सिंह, लालमणि तिवारी, महेंद्र कुमार मिश्र, शोभनाथ मौर्य, रामजीत सिंह, राजेश्वरी सिंह, फूलचंद पाल, सुनील कुमार यादव आदि प्रमुख रहे। अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य शिव सूरत मिश्रा ने किया।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534