थानागद्दी, जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के उमरवार निवासी दूधनाथ मौर्य के पौत्री की शादी गुरुवार को थी। परिवार शादी के जश्न में डूबा था। उधर आलमारी से डेढ़ लाख चोरी हो गये। पीडि़त ने रात्रि साढ़े 11 बजे 100 नं. डायल कर पुलिस को सूचना दी।
मालूम हो कि गुरुवार को रामजीत मौर्य की पुत्री अंशू मौर्य का विवाह इसी थाना क्षेत्र के रामदेवपुर निवासी श्यामलाल मौर्य के बेटे अजय मौर्य से हो रही थी। घराती बारातियों की आवभगत में व्यस्त थे। जब सभी लोग भोजन कर चुके तो घर के मालिक दूधनाथ कान्ट्रेक्टरों की मजदूरी देने के लिए आलमारी के पास गए। आलमारी खुली देख वे भौंचक्के हो गए। घबराहट में उन्होंने पैसा टटोला तो सब गायब था। पीडि़त के अनुसार डेढ़ लाख रुपया रखा गया था सबका हिसाब चुकता करने के लिए। पीडि़त तुरन्त 100 नंबर डायल कर पुलिस बुलवाई और डेढ़ लाख की चोरी टेंट कर्मचारियों पर मढ़ दिया। पुलिस तीन टेंट कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जय बरैछाबीर टेंट हाउस के मालिक पप्पू यादव का कहना हैं कि हमारा कार्य विश्वास पर टिका है। हमारे कर्मचारी चोरी नहीं कर सकते।
Tags
Jaunpur