जौनपुर। रिदम डांस फैक्ट्री लखनऊ एवं सागर इवेन्ट्स गुरू जौनपुर द्वारा आयोजित जौनपुर गाट टैलेन्ट अवार्ड सेरेमनी 2 फरवरी दिन शनिवार की दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। यह आयोजन नगर पालिका परिषद के मैदान पर होगा। इस आशय की जानकारी देते हुये आयोजक सागर शान ने बताया कि उक्त समारोह के मुख्य अतिथि बसपा नेता अशोक सिंह हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन जफराबाद विधायक डा. हरेन्द्र प्रताप सिंह करेंगे तथा अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन करेंगे। श्री शान ने बताया कि उक्त अवसर पर अतमजीत सिंह डांस इण्डिया डांस मुम्बई एवं डा. अनीता सहगल वसुंधरा बालीवुड एक्टर, एंकर की भी उपस्थिति हो रही है।
Tags
Jaunpur