नवचयनित ग्राम विकास अधिकारियों का परिचय एवं अभिनन्दन समारोह आयोजित

समारेाह में मंचासीन अतिथिगण।
जौनपुर। ग्राम्य विकास और पंचायत राज विभाग भले अलग हैं लेकिन कार्य दोनों का एक ही है। ग्राम्य विकास के लिये आप सभी को पारदर्शी कार्य करना है। उक्त बातें जिला विकास अधिकारी दयाराम ने करंजाकला विकास खण्ड के सभागार में आयोजित ग्राम विकास अधिकारियों के परिचय एवं अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। 
इसी क्रम में कमलेश सोनी उपायुक्त मनरेगा ने जहां नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों को उनके अधिकारों से अवगत कराया, वहीं निष्ठा से काम करने का तरीका भी बताया। पीडीएस संघ के अध्यक्ष राम दरस ने कहा कि आप सभी नये भले हैं लेकिन समर्पण ही आपका लक्ष्य है। जिला पंचायत राज अधिकारी सभाजीत पाण्डेय ने सभी को जहां गांवों में काम करने का तरीका बताया, वहीं कहा कि अपनी ऊर्जा का प्रयोग कर सरकारी
योजनाओं को पारदर्शी ढंग से करें। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी करंजाकला साहब शरण, धर्मापुर शकुंतला सिंह, सिरकोनी देवेन्द्र सिंह, बदलापुर रमाशंकर सिंह, मछलीशहर राजीव शर्मा, शाहगंज अनुराग यादव, डा. प्रदीप सिंह अध्यक्ष ग्राम पंचायत अधिकारी संघ, डा. फूलचन्द्र कन्नौजिया, एडीओ बक्शा रामष्ण यादव, राम प्रवेश सिंह, रामष्ण पाल, प्रमोद सिंह, मनीष श्रीवास्तव, देवेन्द्र सिंह, विनोद सहाय, मीना रानी, अतुल मिश्रा, अरूण शुक्ल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में नवनियुक्त सभी 73 ग्राम विकास अधिकारियों का ग्राम विकास अधिकारी संघ की तरफ से स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दयाराम व संचालन कृष्ण कुमार मिश्र ने किया। अन्त में डा. प्रदीप सिंह व डा. फूलचन्द्र कन्नौजिया ने संयुक्त रूप से समस्त आगंतुकों के प्रति आभार जताया।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534