कालाबाजारी की शिकायत पर हुई छापेमारी, 400 बोरी गेहूं सीज

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय तहसील प्रशासन ने छापेमारी कर चार सौ बोरी गेहूं सीज कर कब्जे में ले लिया। कुछ दिनों से खाद्यान्न की हो रही कालाबाजारी की शिकायत पर यह कार्रवाई की गयी।


बताते हैं कि कोतवाली क्षेत्र में खाद्यान्न की हो रही कालाबाज़ारी की शिकायत पर उपजिलाधिकारी के निर्देश पर रविवार को चलाये जा रहे अभियान के दौरान तहसीलदार संतोष सोनकर को मुखबीर को सूचना मिली की सरकारी खाद्यान का अवैध गेहूं कालाबाज़ारी के लिए एक पिकअप गाड़ी यूपी 62 टी 1513 पर लादकर ले जाया जा रहा है। जिस पर तहसीलदार संतोष कुमार ने अपने हमराहियों के साथ पीछा किया तो वह पिकअप बोलेरो क्षेत्र के राजापुर नं. 2 इटायें रोड पर स्थित एक मकान में गेहूं खाली किया जा रहा था तभी तहसीलदार की गाड़ी देखकर खाद्यान माफिया तथा गाड़ी ड्राइवर वहां से भाग गए। तहसीलदार ने इसकी सूचना आपूर्ति निरीक्षक पंकज सिंह को देते हुए तत्काल मौके पर बुलाया तथा मड़ियाहूं पुलिस को भी सूचना दिया जिस पर प्रभारी निरीक्षक संजीव मिश्रा मय फ़ोर्स घटना स्थल पर पहुंच गए। आपूर्ति निरीक्षक पंकज सिंह ने गेहूं की जांच एसएमआई आलोक श्रीवास्तव के साथ किया जिसमें गेहूं सरकारी होने की पुष्टि हुई। निरीक्षक ने उक्त मकान मालिक की जानकारी लिया जिसमें पता चला कि माताभीख पटेल का मकान है जिसके बयान से पता चला कि उक्त खाद्यान माफिया दिनेश जायसवाल गोपालापुर ने किराये पर लेकर यह अवैध कारोबार करते है। आपूर्ति विभाग ने लगभग 400 बोरी गेहूं सीज कर कब्जे में लेते हुये एसएमआई मड़ियाहूँ को खाद्यान सुपुर्द कर बोलेरो पिकअप को स्थानीय कोतवाली में सुपुर्दगी में कर दिया। आपूर्ति निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया जांच के उपरांत   उक्त माफिया खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने के लिए मड़ियाहूं पुलिस को तहरीर दिया जायेगा।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534