यदुवंशी सेना ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंक किया जमकर प्रदर्शन

पुतला फूंककर प्रदर्शन करते यदुवंशी सेना के लोग।
जौनपुर। इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन के तानाशाही रवैये से क्षुब्ध होकर मानसिक प्रताड़ना के चलते बीए प्रथम वर्ष के छात्र रजनीकांत यादव द्वारा की गयी आत्महत्या का मामला तूल पकड़ रहा है। उसे आत्महत्या न मानकर हत्या करार देते हुये यदुवंशी सेना समिति ने शनिवार को जमकर प्रदर्शन किया। उस प्रकरण में कई लोगों की संलिप्तता बताते हुये समिति ने सभी को गिरफ्तार करने की मांग किया।

साथ ही नगर के टीडीपीजी कालेज के मुख्य प्रवेश द्वार पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का प्रतीक पुतला फूंककर जमकर नारेबाजी किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रमन यादव ने कहा कि यदि हमारी मांग समय रहते नहीं पूरी की गयी तो हम उग्र आंदोलन को बाध्य हो जायेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी विवि प्रशासन एवं उत्तर प्रदेश सरकार की होगी। 
इस अवसर पर राकेश यादव, विनोद कुमार, संजय यादव, विजय प्रकाश यादव, किशन यादव, सौरभ पंडित, पीयूष यादव, बेचू यादव, शनि यादव, सचिन यादव, रजनीश मिश्रा, जेडी खान, धर्मेन्द्र यादव, संघर्ष यादव, अमितेश यादव सहित सैकड़ों पदाधिकारी, कार्यकर्ता, छात्र आदि उपस्थित रहे।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534