जौनपुर। राज एजूकेशनल सोसायटी ने नैतिकता दिवस पर शनिवार को नेहरू बालोद्यान इण्टर कालेज कन्हईपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों को नैतिका की शपथ दिलायी गयी। साथ ही बच्चे अपने स्कूल सहित नगर, समाज में नैतिकता के वातावरण को स्वच्छ एवं स्वास्थ्य रखने की शपथ लिया। संस्थान की प्रबन्धक अंजू पाठक ने जीवन पर्यन्त सर्वोच्च श्रेणी की ईमानदारी, नैतिक मूल्यों तथा दूसरों के प्रति सम्मान,
सम्मान का निर्वहन करने की प्रतिज्ञा ग्रहण करवाया। साथ ही कला प्रतियोगिता कराकर अव्वल बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक डा. सीडी सिंह, प्रधानाचार्य संजीव मिश्रा, प्रियंका सिंह, मधु गुप्ता, कल्पना केसरवानी, सोनी जायसवाल, रीता, अंजू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में सोसायटी के अध्यक्ष हिमांशु पाठक ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Tags
Jaunpur
