जौनपुर। जिले के भाजपा युवा नेता आशीष सिंह माही ने दिल से मोदी, फिर से मोदी की शुरूआत की। इस अभियान के तहत मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाएगा।
आशीष ने बताया कि लगभग एक लाख स्टिकर्स (बाइक और कार) पर चिपकाने के साथ ही टी—शर्ट पहनाने एवं मोबाइल स्टीकर्स चिपकाने और जगह—जगह ध्वजारोहण कर देश को पार्टी के सूत्र में पिरोने का कार्य करेंगे। साथ ही ऐसे युवाओं को भी जोड़ा जाएगा जो सीधे पार्टी में नहीं जुड़े है मगर वो चाहते है कि मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें।
Tags
Jaunpur