जौनपुर। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जन—गण—मन संस्था द्वारा डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी को मुख्यमंत्री को सम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर नशा उन्मूलन अभियान के शुभारंम्भ के लिए डीएम द्वारा कैंसर जागरुकता अभियान का पोस्टर जारी कराया गया।
डीएम ने आश्वासन देते हुये कहा कि आप की मांग जायज है जिसको अगली कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री को प्रेषित कर दिया जायेगा एवं जनपद को दोहरा मुक्त बनाने के लिए हर सम्भव कदम उठाया जायेगा।
संस्थाध्यक्ष असलम शेर खान ने कहा कि संस्था ने जनपद को कैंसर मुक्त जौनपुर बनाने का संकल्प लिया है जिसका लक्ष्य 2019 से 2025 रखा गया है। जिसके लिए संस्था कटिबद्ध है और जनपद के गांव-गांव, घर-घर अभियान चलाकर संदेश पहुंचाने का कार्य करेगी। पूरे जनपद में कैंसर जागरुकता, प्रचार-प्रसार, हैण्डबिल, पोस्टर, बैनर व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कराया जायेगा। जिसके लिये आम जन मानस को भी संस्था के साथ जुड़कर और आगे आकर अभियान में योगदान देना होगा।
संस्था के महासचिव संजीव कुमार यादव ने संचालन करते हुये कहा कि जनपद जिसका गौरवशाली इतिहास रहा है वो आज मुख कैंसर रोगी के नाम से जाना जा रहा है जो कि दुःखद है इसके लिये हम सभी का प्रेरित करने की आवश्यकता है जिससे अभियान के माध्यम से लोगों को नशा उन्मूलन के प्रति जागरुक किया जा सके। इस अवसर पर हसनैन कमर दीपू, विजय लक्ष्मी यादव, पप्पू माली, संजय अस्थाना, अरशद कुरैशी, लाडले जैदी, नवीन सिंह बसगोटी, संजय जाण्डवानी, सागर शान, समीर असलम, विशाल खत्री, शकील मुमताज, जफर मसूद आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur