पीजी कालेज में स्वयंसेवकों ने की साफ—सफाई

बदलापुर, जौनपुर। सल्तनत बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के चारों इकाईयों के संयुक्त तत्वावधान में चतुर्थ एकदिवसीय शिविर का आयोजन रविवार को महाविद्यालय परिसर में हुआ। इस दौरान स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में सफाई किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डा. आलोक सिंह रहे।

इस अवसर पर छात्रों को सम्बोधित करते हुए मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डा. राम मोहन अस्थाना ने कहा कि स्वच्छता में ईश्वर का निवास होता हैं, ईश्वर की भक्ति करने से पहले खुद को और आस पास स्वच्छता बनाना चाहिए। अंत में डा. पवन सिंह ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ऋतुपर्ण सिंह, रामपाल यादव, बृजमोहन गुप्ता मीडिया प्रभारी, शुभम गौतम, नीरज सिंह, सत्यम मौर्य, अनिकेत सिंह, शैलेन्द्र, हर्षित मिश्र, सूरज, नितिन सिंह,​ विशाल सिंह, प्रतिज्ञा, विजय आदि उपस्थिति रहे।

Happy Republic Day : पूर्वांचल के प्रसिद्ध रेस्टोरेन्ट Zaiqa Restaurtant | Mohd. Azmat Ali (Shanu) | एक बार सेवा कर अवसर अवश्य दें — Mo. 7348717430

Happy Republic Day : High Class Men's Wear Olandganj Jaunpur | Mohd. Meraj Mo 8577913270, 9305861875

Happy Republic Day : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलूराम रामजी सेठ, जौनपुर
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534