छात्र नेता ने पदयात्रा निकालकर बताई सपा की नीतियां, सपा-बसपा के नेताओं ने दिखाई हरी झंडी





मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कमालपुर गांव से छात्र नेता नीरज यादव के अध्यक्षता में सपा के तमाम पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकालकर जगह-जगह सपा की नीतियों को बताते हुए लोगों को सपा से जुड़ने की अपील की। इससे पहले सपा द्वारा निकाले गए पद यात्रा को कमालपुर में सपा के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक लाल बहादुर, पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद यादव एवं बसपा नेता सुशीला सरोज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पदयात्रा कमालपुर से शुरू होने के बाद बहाउद्दीनपुर, मछलीशहर, मीरपुर तिराहा, रसूलपुर ब्लाक होते हुए मछलीशहर के बरईपार चौराहे पर पहुंचने के बाद समापन हुआ। इस दौरान सपा के नेताओं ने जगह-जगह लोगों को सपा के नीतियों एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा किये गये कार्यों को गिनाते हुए लोगों से आगामी चुनाव में गठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील किया। इस दौरान योगेंद्र, अमर बहदुर, महेंद्र, महेश, पंकज, हरमन, हरी एवं लल्लन सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534