नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को ओडिशा के अस्का लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले बीजू जनता दल के सांसद लाडू किशोर स्वैन के निधन पर शोक प्रकट किया। राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में कहा, ''अस्का से लोकसभा सदस्य लाडू किशोर स्वैन के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। उन्होंने अनेक भूमिकाएं निभाते हुए समाजसेवा में उल्लेखनीय योगदान दिया। उनके परिवार, लोकसभा क्षेत्र के निवासियों और सहयोगियों के प्रति संवेदनाएं।ÓÓ प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ''अस्का से सांसद लाडू किशोर स्वैन के निधन से दुखी हूं। उन्हें समाज की प्रतिबद्ध सेवा के लिये याद किया जायेगा।ÓÓ मोदी ने कहा कि उन्होंने ग्रामीण विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया। उनके पुत्र नचिकेता से बात की और अपनी संवेदना प्रकट की। उल्लेखनीय है कि बीजू जनता दल (बीजद) के लोकसभा सदस्य लाडू किशोर स्वैन का बुधवार सुबह भुवनेश्वर में निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे। वह काफी समय से किडनी संबंधी बीमारी से पीडि़त थे।