चार घंटे के भीतर पुलिस ने लगवायी दूसरी नयी प्रतिमा, तब जाकर माने ग्रामीण

खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के भागमलपुर गांव में तोड़ी गई बुद्ध प्रतिमा के मामले में पुलिस ने रात में ही चार घंटे के भीतर नयी प्रतिमा लगवाकर मामला शांत करा लिया। गांव स्थापित की गई गौतम बुद्ध की प्रतिमा सोमवार की रात अराजक तत्वों के द्वारा तोड़ दिये जाने की खबर जंगल की आग तरह गांव में पहुंचते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये। वे मौके पर आकर जब प्रतिमा का सर धड़ से अलग देखे तो पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिए। बगल गांव बनुआडीह के भी कुछ जाति विशेष के लोग वहां जुट आक्रोश जताने लगे। मौके पर पहुँची पुलिस ग्रामीणांे समझा बुझाकर मामला शांत कराने के प्रयास में लगी रही। ग्रामीण तत्काल दूसरी प्रतिमा लगाने पर अड़े रहे। आखिरकार देर रात शाहगंज से नयी प्रतिमा लाकर स्थापित की गई। तब जाकर ग्रामीणो को शांत कराया जा सका।
गांव मे अम्बेडकर प्रतिमा के बगल बुद्ध की प्रतिमा भी स्थापित  की गई है। शाम के लगभग साढ़े सात बजे अंधेरे में अज्ञात अराजक तत्वों ने बुद्ध की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसकी जानकारी होते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये। वे मौके पर पहुंच नारेबाजी शुरू कर दिए। जिसकी जानकारी होते ही पुलिस बल के साथ थानाध्यक्ष भैया शिव प्रसाद भी पहुंच गये। उनके समझाने बुझाने के बाद भी ग्रामीण तत्काल नयी प्रतिमा लगवाने की मांग को लेकर अड़े हुए है। उनका आक्रोश बढ़ता देख पुलिस ने नयी प्रतिमा लगाने मे ही भलाई समझी। गौतम बुद्ध की नयी प्रतिमा शाहगंज से मंगवायी गयी। जिसे ग्रामीणों की मौजूदगी में ही टूटी प्रतिमा के स्थान पर लगायी गयी। तब जाकर ग्रामीण शांत हुए।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534